2 अप्रैल को कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले में कई भारतीय पर्यटकों की जान चली गई जिसका कसूरवार भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार को माना है। और इसके चलते भारत सरकार ने कई कड़े कदम उठाए जिसमें से प्रमुख कदम भारत में पाकिस्तानी कलाकारों का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक करना शामिल है। इस कार्यवाही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया अमीर सहित कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में ब्लॉक किए गए है।
हानिया आमिर का इंस्टाग्राम ब्लॉक:
हानिया आमिर पाकिस्तान की जानी-मानी अभिनेत्री है जिन्होंने मेरे हमसफर और कभी मैं कभी तुम जैसे जबरदस्त पाकिस्तानी ड्रामा में अपने अभिनय का जादू चलाया है। यह ड्रामा केवल पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत के दर्शकों द्वारा भी खूब देखे गए हैं।
हाल ही में सरकार द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक करने में हानिया आमिर पहली पाकिस्तानी एक्ट्रेस थी।
इसके अलावा हानिया आमिर भारतीय सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ एक फिल्म में भी नजर आने वाली थी पर इस हमले के बाद हानिया को फिल्म से बाहर करने की भी खबरे आ रही है।हालांकि उनके प्रशंसक इस खबर से काफी निराश है।

माहिरा खान और अली जफर जैसी हस्तियां भी शामिल:
इस कार्यवाही में हानिया अमीर के साथ लोकप्रिय पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। जहां एक तरफ माहिरा खान ने अपने पाकिस्तानी ड्रामा से दर्शकों के बीच लोकप्रियता बनाई है वहीं दूसरी तरफ वह बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है।
इसके अलावा ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ और ‘चश्मे बद्दूर’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर अली ज़फ़र का इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारतीय दर्शक नहीं देख पाएंगे। इनके साथ ही इमरान अब्बास,इकरा अज़ीज़, सजल अली ,माया अली, बिलाल अब्बास ,सना सईद और आयजा खान जैसे लोकप्रिय पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए गए है।
फवाद खान की अबीर गुलाल खतरे में:
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में नजर आने वाले थे यह फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज की जानी थी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस फिल्म पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया और यही नहीं पाकिस्तान में भी इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया।
दिलचस्प बात यह है कि फवाद खान की फिल्म पर प्रतिबंध तो लगा दिया गया है पर उनका अकाउंट अभी भी ब्लॉक नहीं है। हालांकि उनके भारतीय प्रशंसकों के लिए यह एक राहत की बात है।
READ MORE