Indias first a.i based film naisha:जैसा कि हम जानते हैं आज का टाइम ऐसा है जहां हर चीज में A.I का तड़का लग रहा है। फोटो बनाने से लेकर वीडियो तक हर दिन A.I हमारी लाइफ का हिस्सा बनता जा रहा है। पर इसके साथ एक बात जो नोटिस हो रही है वो ये कि इंसानों की क्रिएटिविटी भी थोड़ी कम होती जा रही है।
जब सारा काम मशीन यानी कंप्यूटर कर देगा तो, इंसान को दिमाग लगाने की क्या जरूरत होगी। ठीक ऐसा ही कुछ नया हाल ही में यूट्यूब पर देखने को मिला और वो कोई छोटामोटा वीडियो या फोटो नहीं बल्कि पूरी की पूरी फिल्म है। जो A.I से बनी है तो चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला।
भारत की पहली A.I फिल्म नाएशा:
हां आपने सही सुना अब वीडियो और वेबसाइट बनाना पुरानी बात हो गई। भारत में पहली बार एक पूरी हिंदी फिल्म A.I से बनाई गई है जिसका नाम है नाएशा इस फिल्म को डायरेक्ट किया है,विवेक अंचली ने,जिन्होंने पिछले साल 2024 में आई फिल्म “तिगड़म” का स्क्रीनप्ले भी लिखा था। इससे एक बात तो कन्फर्म हो जाती है कि डायरेक्टर साहब को फिल्मी दुनिया का अच्छाखासा एक्सपीरियंस है।
कैसी है नाएशा की कहानी:
फिल्म की स्टोरी कुछकुछ शाहरुख खान की पुरानी फिल्मों की वाइब देती है। जैसे दिल तो पागल है वाला कॉन्सेप्ट यहां भी एक लड़का और लड़की टकराते हैं, फिर अट्रैक्शन होता है और प्यार की गाड़ी चल पड़ती है।
लेकिन इसे बिल्कुल दिल तो पागल है जैसा कहना ठीक नहीं होगा,क्योंकि स्टोरी को आज के टाइम के हिसाब से ट्विस्ट के साथ पेश किया गया है। हीरो को सिंगर दिखाया गया है और हीरोइन का लुक पूरी तरह ट्रेडिशनल और खूबसूरत रखा गया है, जो आज की जनरेशन के लिए परफेक्ट फील देता है शायद ऐसा इसलिए भी किया गया ताकि यंग ऑडियंस को अपनी तरफ खींचा जा सके।
साथ ही फिल्म में ढेर सारी शानदार लोकेशन्स हैं हालांकि वह सभी भी काल्पनिक यानी A.I द्वारा ही बनाई गई हैं। स्विट्जरलैंड पेरिस और इंडिया की खूबसूरती स्क्रीन पर नजर आएगी।

A.I फिल्म से म्यूजिकल जर्नी तक:
नाएशा में 90s की सुपरहिट म्यूजिकल फिल्म आशिकी से भी इंस्पिरेशन ली गई है। इसमें ढेर सारे गाने और लवली म्यूजिक का तड़का लगाया गया है।
ताकि वही पुराना रोमांटिक फील फिर से क्रिएट हो सके। खास बात ये है कि म्यूजिक को और कूल बनाने के लिए बॉलीवुड के फेमस रैपर “बादशाह” को भी लिया गया है। उनके रैप से स्टोरी में नया स्वैग जुड़ा है। अब ये देखना मजेदार होगा कि बादशाह के पिछले हिट सॉन्ग्स,जैसे प्रॉपर पटोला और मर्सी का रिकॉर्ड नाएशा के गाने तोड़ पाते हैं या नहीं।
फिल्म से क्या उम्मीदें:
क्योंकि ये भारत की पहली A.I फिल्म है तो ऑडियंस और क्रिटिक्स की इस पर नजरें टिकी हैं सबके मन में सवाल है कि क्या ये फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरेगी। A.I से बने कैरेक्टर्स स्क्रीन पर कैसे दिखते हैं,यह भी बड़ा पॉइंट है।
क्योंकि आमतौर पर A.I कैरेक्टर्स थोड़े कार्टूनिश और अननैचुरल एक्सप्रेशन्स के साथ आते हैं। जिससे फिल्म देखने का मजा थोड़ा कम हो सकता है। लेकिन अभी कुछ ज्यादा कहना सही नहीं होगा क्योंकि असली बात तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी। नाएशा मई 2025 में रिलीज होने वाली है,हालांकि अभी तक इसकी डेट कन्फर्म नहीं हुई है।
READ MORE
12 करोड़ का बजट,50 करोड़ का कलेक्शन यह थ्रिलर फिल्म देखे हिंदी में नेटफ्लिक्स पर
Top 6 Prime Video Horror Movies in Hindi,टॉप 6 प्राइम वीडियो हॉरर मूवीज हिंदी में