In to the World Again K Drama:18 again जैसा एक और के ड्रामा, सालों पहले हुआ रिलीज़

In to the World Again K Drama

अगर आपको कुछ अटपटी कहानी वाले कोरियन शो देखना पसंद है जिसकी कहानी 18 अगेन जैसे शो से मिलती हो तो यह शो आपको पूरा मजा देगा। भले ही यह सालों पहले रिलीज़ हुआ शो है लेकिन कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि आप इसके आगे 18 अगेन को भी भूल जायेंगे।

हम जिस कोरियन सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम है इन टू द वर्ल्ड अगेन जिसे 2017 में रिलीज किया गया था। सबसे अच्छी बात यह है कि यह शो आपको प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ भी देखने को मिल जाएगा। कहानी लव रोमांस के साथ-साथ एक ऐसा मेलोड्रामा प्रस्तुत करती है जिसमें सुपरनैचुरल एलिमेंट्स भी देखने को मिलेंगे।शो को डायरेक्शन दिया है बेक सू चान ने और कहानी लिखी है ली ही म्यूँग ने। पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 40 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम 35 मिनट के आसपास का है।

आईए जानते हैं इस शो की कहानी के बारे में और क्यों आपको यह शो देखना चाहिए।

इन टू द वर्ल्ड अगेन स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत मुख्य कलाकार सुंग हे सुंग (येओ जिन गू) के साथ होती है जो एक कार दुर्घटना में 12 साल पहले मर चुका है लेकिन एक दिन अचानक से 12 सालों के लंबे समय के बाद जिंदा दिखाई देता है जो पूरी तरह से स्वस्थ है और उसकी बॉडी भी पूरी तरह से जवान है। 12 सालों में उसकी उम्र 1 दिन भी नहीं बढ़ी है जैसा वह अपने एक्सीडेंट के समय था वैसा ही आज भी नज़र आरहा है। इस सब के पीछे का राज जानने के लिए कि आखिर कैसे मरने के 12 साल के बाद सुंग हे सुंग अचानक से वापस आ गया है उसके दोस्तों की पूरी टीम के साथ उसका बचपन का प्यार जिसका नाम जंग वोन (ली युन ही) है मिलकर साथ में काम करते है और उसके पीछे का रहस्य जानने की कोशिश करते है।जो कई सारे ऐसे राज़ खोलते जिनका सीधा कनेक्शन सुपरनेचुरल एलिमेंट से होता है।

क्यों देखना चाहिए ये शो?

अगर आपको इस तरह की गहरी मिस्ट्री वाली फिल्मे और शो देखना पसंद है जिसमें कहानी कई सारे राज़ खोलती हुई देखने को मिले तों ये शो आपके लिए है जिसमें आपको एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग और इंट्रेस्टिंग कहानी के साथ मेकर्स का अच्छा एग्जिक्यूशन देखने को मिलेगा।हाई क्वालिटी प्रोडक्शन वर्क भी एक वजह है जिसकी वजह से आपको ये शो ज़रूर देखना चाहिये।अगर आपको रोमांटिक और इमोशनल दोनों तरह की ब्लेंडेड कहानी में इंट्रेस्ट है तो इस शो को एक बार ज़रूर ट्रॉय करें।

इन द वर्ल्ड अगेन कास्ट टीम:

7.5 स्टार की रेटिंग वाले इस शो में आपको मुली युन ही,मुख्य कलाकार के तौर पर येओ जिन गू,Ahn jae Hyun के साथ सपोर्टिंग रोल में शिन सू हो,ली सी ऐओन,किम जिन वू जैसे कलाकारों की पूरी टीम देखने को मिलेगी।

READ MORE

नेशनल पार्क में छिपा खौफनाक सच नेटफ्लिक्स के इस नए शो में जाने क्या है ख़ास

Priyanka Chopra birthday: प्रियंका चोपड़ा कि सालगिरह से एक दिन पहले पति निक जोन्स ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now