गजब की डॉक्यूमेंट्री ,इन टू द फायर द लॉस्ट डॉटर सीरीज़ रिवियु

by Anam
In to the fire the lost daughter series review in hindi

In to the fire the lost daughter series review in hindi:आज कल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्म देखने को मिल रही है वहीं बात करें डॉक्युमेंट्री की तो नेटफ्लिक्स डॉक्युमेंट्री के मामले में सबसे आगे है।

और हाल ही में 12 सितंबर को आई एक जबरदस्त सीरीज़ “इन टू द फायर द लॉस्ट डॉटर” से यह साबित हो गया है कि नेटफ्लिक्स एक से बढ़कर एक डॉक्यूमेंट्री लेकर आता है, ये एक अमेरिकी सीरीज है जो एक मां की कहानी बयां करती है जिसकी बेटी गुमशुदा हो गई है और वह जो जान लगा देती है उसे ढूंढ़ने में।

स्टोरी –

रयान व्हाइट द्वारा निर्देशित “इन टू द फायर द लॉस्ट डॉटर” एक अंग्रेजी सीरीज है जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, बात करें इस सीरीज की तो ये कहानी है एक मां (कैथी टेरकेनियन) की जिसने महेज 16 साल की उम्र में एक बच्ची(औंड्रिया बोमन) को जन्म दिया इतनी कम उम्र में वह मां बनती है।

कि वह इस चीज को एक्सेप्ट नहीं कर पाती है और अपनी बेटी को किसी और को गोद दे देती है पर 14 साल के बाद उसे पता चलता है कि उसकी बेटी गुमशुदा हो गई है और जिन पेरेंट्स को उसने गोद दिया था वह उसे नहीं ढूंढ रहे हैं।

हालांकि उसने उसे पैदा होते ही दे दिया था पर उसके बावजूद एक मां की ममता जाग उठती है और वह अपनी बेटी की गुमशुदगी को उजागर करती है और उसे ढूंढने में लग जाती है उसकी बेटी 11 मार्च 1989 को अपने घर जो हैमिल्टन में स्थित था वहां से गायब हो जाती है।

सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे वह अपनी बेटी को ढूंढने के लिए उसके दोस्तों और इंटरनेट का सहारा लेती है और अपनी बेटी की गुमशुदगी के रहस्य से परदा हटाने में डटी रहती है।क्या कैथी अपनी बेटी को ढूंढ पाएगी और उसकी गुमशुदगी की मिस्ट्री सुलझा पाएगी ये जानने के लिए आपको ये वेबसीरीज देखनी होगी।

एक माँ के दृढ़ संकल्प की सच्ची घटना

ये कोई काल्पनिक फिल्म या सीरीज नहीं बल्कि एक सच्ची घटना पर आधारित सीरीज है जिसे दो भागो में दिखाया गया है,साथ ही एक मां के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है कि कैसे एक मां अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय को उजागर करती है और साथ ही ये सीख भी देती है कि जब किसी काम को करने का पक्का इरादा करें व्यक्ति कुछ भी कर सकता है,ये शृंखला दिल को दहला देने वाली है साथ ही इस शृंखला को देख कर आपका मनोरंजन भी होगा।

कलाकारो की ज़बरदस्त परफॉर्मेंस

सबसे पहले बात करें सीरीज के में लीड रोल कैथी टेरकेनियन जिनकी परफॉर्मेंस देखकर आपको मजा आने वाला है उनके परफॉर्मेंस में जो गहराई और इमोशंस है वह आपके दिल को छूने वाले हैं वहीं सीरीज के बाकी कलाकारों की परफॉर्मेंस भी 1 नहीं है जिसे देख कर आप खुद को उससे कनेक्ट कर पाएंगे।

अंतिम समीक्षा –

बात करे सीरीज के डायरेक्शन की तो वो कमाल है और बिल्कुल फोकस्ड है साथ ही वो आपको कहानी के साथ इंगेजिंग रखता है वही सिनेमैटोग्राफी की बात की जाए तो वो भी ठीक है,पर स्क्रीनप्ले थोड़ी धीमी नज़र आती है।


अगर आप डॉक्यूमेंट्री सीरीज देखना पसंद करते हैं तो यह सीरीज आप बिना झिझक देख सकते हैं, यह एक वेल वॉच सीरीज है वही इस सीरियस को आप परिवार के साथ भी देख सकते हैं क्योंकि इसमें कोई भी ऐसी सीन नहीं है जिसे देखकर आप झिझक महसूस करें।

READ MORE

ऐतिहासिक गलती को सुधारने के लिए टाइम ट्रेवल का सहारा, कैसे? जानने के लिए हो जाइये तैयार

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts