Imran Khan wife Avantika breaks silence on divorce:बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे।हाल ही में उनकी पत्नी अवंतिका ने तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी और खुलकर अपने इमोशंस व्यक्त किए।
इमरान खान बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आमिर खान के भांजे और बॉलीवुड एक्टर भी है जिन्होंने लक,जाने तो या जाने न,मेरे ब्रदर की दुल्हन और किडनैप जैसी फिल्मों में काम किया है।इन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी और अवंतिका की तलाक की वजह बताई थी अब उनकी पत्नी अवंतिका ने भी चुप्पी तोड़ दी है।
मुझे लगा था मै मर जाऊंगी:
अवंतिका बताती है कि जब तलाक की बात शुरू हुई तो उन्हें ऐसा लगा रहा था जैसे उनके घर में किसी को डेथ हुई हो उनको लगता था कि वह इमरान के बिना नहीं रह सकती और वह मर जाएंगी वह उस समय बहुत ज्यादा रोई थी।उन्हें यह चिंता भी हो रही थी कि वह कैसे सरवाइव करेंगी।
अवंतिका पूरी तरह से इमरान पर डिपेंड थी।फिर उन्होंने यह फैसला लिया कि कुछ दिन अलग रह कर देखते है उसके बाद लॉकडाउन हो गया और इससे भी कुछ नहीं हुआ और आखिरकार दोनों को अलग होना ही पड़ा।
अवंतिका के माता पिता का भी हुआ तलाक:
उन्होंने यह भी बताया कि जब वह इमरान से मिली थी तो वह सिर्फ 19 साल की थी और जब कोई लंबे समय तक एक साथ रहता है तो वह एक दूसरे पर निर्भर हो जाते है अवंतिका भी इमरान पर निर्भर हो गई थी यहां तक कि उन्हें फ्लाइट की टिकट भी बुक करना नहीं आती थी।
अवंतिका ने बताया कि यह उनके लिए शर्मनाक नहीं था उनके माता पिता का भी तलाक हो चुका है जिस वजह से वह असहज महसूस नहीं कर रही थी।उन्होंने अपनी मां को अकेले गर्व से रहते देखा है।शायद यही वजह थी जो अवंतिका को हिम्मत दे रही थी वरना वह तलाक के फैसले से काफी परेशान हो गई थी।
बेटी की कस्टडी दोनों के पास:
एक इंटरव्यू में इमरान खान ने बताया था कि उनकी बेटी इमारा की कस्टडी दोनों माता पिता के पास है हफ्ते के आधे दिन इमारा इमरान के पास रहती है और बाकी के दिन वह अपनी मां अवंतिका के पास रहती है।इमरान ने यह भी बताया था कि वह अपनी बेटी का बहुत ख्याल रखते है बिना किसी मेड का सहारा लिए वह उसको पढ़ाते है,सुलाते है ,और खाना खिलते है।
READ MORE
एक करोड़ की ज़रूरत परिवार की मज़बूरी क्या कोटी लेगा सुपारी