Immaculate Movie Hindi Review:दोस्तों VOD पर एक इंग्लिश फिल्म आई है जिसे आप हिंदी लैंग्वेज में एन्जॉय कर पाएंगे।इस फिल्म में आपको एक अमेरिकी नन की रहस्यमयी कहानी देखने को मिलेगी। जो बड़े उत्साह के साथ इटली के एक कैथोलिक चर्च में आती है।
लेकिन उसके साथ ही जिस तरह के हॉरिफाइंग सीन्स आपको देखने को मिलेंगे उसके आगे सारी हॉरर फ़िल्में फेल है। आपको बता दें ये कोई भूत प्रेत आत्मा या चुड़ैल वाली हॉरर फिल्म नहीं है बल्कि ये फिल्म रिलीजयस हॉरर पर बेस्ड है जिसमें आपको धर्म से जुड़े कुछ ऐसे सीन्स दिखाये जायेंगे जो आपकी रूह को भी हिला देंगे।
फिल्म की कहानी –
इस फिल्म की कहानी की शुरुआत सिस्टर सिसीलिया से होती है जो अमेरिका से इटली तक का सफर पूरा करके एक कैथोलिक चर्च में आती है। आने के समय सिसीलिया का एक्साइटमेंट लेवल बहुत हाई था लेकिन चर्च में आने के बाद जिस तरह के सीन्स क्रिएट होते है और चर्च से जुड़े रहस्य सामने आते है
वो बिना किसी भूत या फिर आत्मा के ही इतने ज्यादा डरावने होते है कि आपकी रूह कांप जाएगी।
सिसीलिया को कई सारे खून खराबे वाले कांड का भी सामना करना पड़ता है। ये सब क्यों और कैसे हो रहा है ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
फिल्म के प्लस पॉइंट –
फिल्म में आपको कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे सिसीलिया के रोल में सिडनी स्वीने और दूसरा फिल्म का इम्पोर्टेन्ट रोल सिस्टर गवेन जिसे निभाया है बेनिदेट्टा पोरकारोली ने।फादर साल टेडेंस का रोल निभाया है अलवारो मोंटे ने।
इसके अलावा सिमोना टेबस्को भी आपको इसमे सिस्टर इसाबेल्ले के रोल में नजर आयेगी।सभी एक्टर्स की एक्टिंग लाजवाब है स्पेशली सिसीलिया जो फिल्म की कहानी में स्ट्रेंथ पैदा करती है। फिल्म का एक मजबूत करैक्टर है सिसीलिया।फिल्म का म्यूजिक सिनेमाटोग्राफी सब कुछ बेस्ट है।
फिल्म के माईनस पॉइंट –
हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी आपको कुछ कमियाँ मिलेंगी जैसे फिल्म में सिसीलिया के आलावा आपको और कोई भी मजबूत और रिलेटेबल करैक्टर देखने को नहीं मिलेगा यहां तक की फिल्म के विलेन को भी रिप्रेजेंट करने का तरीका एक दम बेकार है विलेन के करैक्टर में विलेन जैसी कोई ईविलनेस आपको नहीं मिलेगी। फिल्म की रिप्रेजेन्टेशन को और ज्यादा बेहतर किया जा सकता था।
निष्कर्ष :अगर आप एक हॉरर, थ्रीलर, सस्पेंस, और खूब सारे मजेदार सीन्स जिसमें आपको आपकी फेवरेट एक्ट्रेस सिडनी स्विने देखने को मिले,जिसकी एक्टिंग वास्तव में बेमिसाल है इस फिल्म में, तो आप इस फिल्म को देख सकते है।फिल्म को imdb पर 5.8* की रेटिंग मिली है और मेरी तरफ से इसे 6* की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
मिस्ट्री और सस्पेंस, देख कर करेंगे तौबा