Tiger Shroff with Karan Johar:टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां फिल्म के फ्लॉप होने के बाद लोगो को ऐसे लगने लगा था के टाइगर का अब करियर खत्म हो गया है क्युकी टाइगर ने बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मो की लड़ी लगा दी है हलाकि टाइगर ने हर फिल्म में जी जान लगा कर एक्टिंग की और परफॉर्मेंस भी अच्छे से दी पर फिल्म की किसी न किसी कमी की वजह से फ्लॉप होती रही।
अब खबरों की माने तो टाइगर श्रॉफ को करन जोहर का साथ मिल गया है। कहा ऐसा भी जा रहा है के ये एक बहुत बड़े बजट की फिल्म है जो की धर्मा प्रोडक्शन करन जोहर का प्रोडक्शन हाउस है वो इस फिल्म को प्रोडूस करने वाला है।
खास बात ये भी है इस फिल्म की के इसमें टाइगर हमें एक अलग अंदाज़ में दिखाई देने वाले है इस तरह का करेक्टर टाइगर ने अभी तक नहीं किया है पहली बार ये एक अलग तरह के करेक्टर में दिखाई देने वाले है।
इस खबर को सुन कर टाइगर के फैन में बहुत उत्साह देखने को मिला फैन को ऐसा लगने लगा था कही टाइगर श्रॉफ का हाल भी इमरान खान के जैसा न हो जाये।
पिंक विला ने इस खबर पर मोहर लगते हुए ये लिखा है के टाइगर श्रॉफ की हाई बजट फिल्म को करन जोहर अपने प्रोडक्शन हाउस के द्वारा प्रोडूस करने जा रहे है। फिल्म की स्टोरी पूरी तरह से तैयार है। बहुत सी स्क्रिप पडने के बाद ही करन ने इस स्क्रिप्ट के लिए टाइगर को चुना और कहा है के ये टाइगर के करियर की अब तक की सबसे अलग हट कर फिल्म होने वाली है।
टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म 2025 में हमें बड़े परदे पर दिखाई देने वाली है करन जोहर का ये भी कहना है के इस फिल्म के द्वारा टाइगर 2025 में बड़े परदे पर धमाल मचाते नज़र आने वाले है।
फिल्म की अगर शूटिंग की बात की जाये तो टाइगर अपनी इस फिल्म पर जून से काम करना शुरू कर सकते है ये फिल्म एक बहुत बड़ी इंटरटेनमेंट फिल्म होने वाली है जिसकी शूटिंग भी बहुत ग्रँड तरीके से ही होने वाली है। खबरों की माने तो इस फिल्म में टाइगर का करेक्टर पिछले दस सालो में टाइगर के द्वारा किये गए करेक्टरो से बिलकुल अलग होने वाला है।
टाइगर ने इससे पहले भी स्टूडेंट आफ द ईयर 2 में एक दूसरे के साथ काम किया था हलाकि ये फिल्म भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी थी और बॉक्स ऑफिस पर फलॉप साबित रही थी।
लोगो का ये कहना है के करन जोहर की फिल्म है तो इस फिल्म कहानी लव एंगल पर बेस होने वाली है। क्युकी करन रोमांटिक फिल्म ही बनाते है।