Identity malyalam movie trailor breakdown in hindi:मलयालम इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे ‘टोविनो थॉमस’ जिन्होंने इसी साल आई फिल्म एआरएम में काम किया था। इन्हीं की एक और नई फिल्म ‘आईडेंटिटी’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है।
जिसका पहला ट्रेलर अभी कुछ ही घंटों पहले,यूट्यूब पर रिलीज किया गया। फिल्म का डायरेक्शन ‘अनस खान’ और ‘अखिल पॉल’ ने किया है। इन दोनों ने ही इससे पहले 2020 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘फॉरेंसिक’ की स्टोरी राइटिंग की थी। आईए जानते हैं हमारे इस आर्टिकल में कब होगी फिल्म रिलीज और क्या है इसकी स्टोरी।
फिल्म की कहानी-
मूवी की सिनेमाटोग्राफ़ी जिस तरह से की गई है उसमें पूरी तरह से थ्रिलर और सस्पेंस भरे माहौल की झलक दिखाई देती है। मुख्य तौर पर कहानी पुलिस इन्वेस्टिगेशन और मर्डर से संबंधित है। जिसमें टोविनो थॉमस एक मंझे हुए स्केच आर्टिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे पुलिस इन्वेस्टिगेशन के दौरान, गवाहों द्वारा बताए गए चेहरों को,कैनवास पर उतारने की कला हासिल है।
रिलीज़ डेट-
आइडेंटीटी को देखने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि इसे आने वाले नए साल पर ही 2 जनवरी 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा।
फिल्म की हिंदी डबिंग-
फिलहाल इसे 2 जनवरी के दिन सिर्फ मलयालम भाषा में ही रिलीज़ किया जाएगा। जिसका हिंदी डबिंग शायद हमें सिनेमाघर में ना देखने को मिले। क्योंकि ज्यादातर मलयालम फिल्मों को सीधे ओटीटी पर ही हिंदी में रिलीज़ किया जाता है।
किस ओटीटी पर आएगी आईडेंटिटी-
वैसे तो इसके ओटीटी रिलीज़ की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पर फिल्मीड्रिप का मानना है कि इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मलयालम के साथ साथ हिंदी में भी लाया जाएगा।
READ MORE
Rekhachithram:दृश्यम,किष्किन्धा काण्डम् जैसी एक और कहानी आसिफ अली की इस नई फिल्म में।
Night Riders: मिन्नल मुरली और क्रिश के बाद नए सुपर हीरो की एंट्री।
कैसे बीजीएम के बल से यह फिल्म बनी ,दर्शकों की पहली पसंद