IC 814 The Kandahar Hijack Series Break Down:अभिनव सिन्हा की फिल्म आई सी 814 द कंदहार हाइजेक नेटफिल्क्स पर 29 अगस्त को रिलीज़ हो रही है फिल्म में हमें बहुत बड़े-बड़े दिग्गज एक्टर दिखाई देंने वाले है।आखिर क्या था ये IC 814:The Kandahar Hijack जिसके ऊपर पूरी की पूरी एक फिल्म तैयार कर दी गई आइये जानते है।
ये बात है साल 1999 में दिसमबर के महीने की जहा काठमांडू नेपाल के एक चिड़िया घर में पांच लोग आकर मिलते है और अपने-अपने अलग -अलग नाम रख रहे होते कोई अपना नाम चीफ रखता है कोई शंकर और कोई भोला कोई डॉक्टर इनको देख कर ऐसा लग रहा था के ये कोई सीक्रेट मिशन की तैयारी करने जा रहे थे।
किसे पता था के कुछ दिन में ये पांचो आदमी भारत को एक तगड़ा झटका देने वाले थे। ये लोग भारत का एक ऐरोप्लेन कंधार IC 814 को हाइजेक करने का प्लान कर रहे होते है। कहानी की शुरवात कुछ ऐसे होती है जब पाकिस्तान का एक आतंकवादी इब्राहिम अथर नेपाल में आता है कुछ टाइम के बाद इनफार्मेशन इकठ्ठा कर के इब्राहिम नेपाल से बांग्ला देश निकल जाता है।
बंगलादेश में पहुंच कर इब्राहिम एक रेंट पर मकान लेता है ये मकान सब्जी मंडी के एरिया में होता है इसके बाद इब्राहिम अपने कुछ और साथियो को पाकिस्तान से बांग्लादेश बुला लेता है। इन चार आतंकवादियों का एक लक्ष्य था के मौलाना मसूद अज़हर जो भारत की जेल में बंद एक आतंकवादी था उसे किसी भी तरह से रिहा करवाना। मसूद अज़हर के साथ दो और अतंकवादी भारत के पास अरेस्ट थे इन तीनो को छुड़वाने के लिए इन पाकिस्तानी आतंकवादियों ने प्लान बनाना शुरू कर दिया था।
इब्राहिम आथर जो इस प्लान का मुखिया था उसने एक प्लान बनाया के काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ने वाली एयर IC 814 को हाइजेक किया जाए। इसने ये भी पता लगा लिया था के जो भारत के नागरिक इस एयर में बैठते है उनको एक नॉर्मल आई डी कार्ड की जरूरत पड़ती है।
इब्राहिम का ये प्लान होता है के वो लोग इस प्लेन में चढ़ेंगे और इसे अफगानिस्तान ले जायेगे फिर इंडियन गवर्नमेंट के सामने अपनी मांगे रक्खेगे अगर हमारी मांगे इंडियन गवर्नमेंट पूरी कर देती है तो ठीक वरना हम इस पूरे विमान को उड़ा देंगे।
इब्राहिम अब्दुल लतीफ़ नाम के एक आतंकवादी को भारत भेजता है बांग्लादेश से और कहता है के तुम जाली दस्तावेज का इंतज़ाम करो और वो भारत आकर कर भी लेता है। अब दिन था 24 दिसम्बर १९९९ का दूसरे दिन पर क्रिसमस था उस टाइम सिक्योरटी न के बराबर ही हुआ करती थी कोई लेटस्ट तरीका नहीं था चेकिंग का शाम के चार बजे सभी यात्री विमान में बैठ गए थे।
विमान उड़ने के 20 मिनट के बाद ही इन आतंकवादियों ने विमान को अपने कब्ज़े में ले लिया था और कहा के लाहोर की तरफ ले चलो। ४ बजकर 57 मिनट पर एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल वाराणसी को एक सन्देश आता है के IC 814 विमान हाइजेक हो चुका है।
पीएमओ को इसकी खबर दे दी गयी थी उस टाइम पर प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपयी थे । विमान के अंदर आतंकवादी बस यही बोल रहे थे के इसे लाहौर ले चलो पाकिस्तान से इस बात की इजाजत मांगी गयी के हमारा विमान हाइजेक हो गया है क्या हम इसे लाहौर में उतार सकते है पर पाकिस्तान ने भारत को साफ़ इंकार कर दिया था।
अब जब विमान में तेल की कमी आई तो इसे मज़बूरन अमृत सर में लैंड करवाया जाता है। अभी भी ये विमान भारत में ही था। अब आगे क्या होता है किस तरह से विमान के यात्रियो को बचाया जाता है ये सब जानने के लिए आपको IC 814:The Kandahar Hijack सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखना होगा जो की 29 अगस्त से स्ट्रीम होने जा रही है ।
हार्दिक पांड्या के साथ तलाक के बाद एक बार फिर नताशा स्टेनकोविक आई चर्चा में