I Will Give You Universe Upcoming K Drama: द विच वाली रोह जियोंग यूई और बे इन ह्युक के बाद सेमांटिक एरर: द मूवी के पार्क सेओ हम का नाम भी हुआ शामिल

I Will Give You Universe Upcoming K Drama

कोरियन ड्रामा के शौकीन लोगों के लिए साल 2026 में एक बहुत ही दमदार शो के रिलीज़ की घोषणा कर दी गई है, जिसकी कहानी कॉमेडी और रोमांस से भरपूर होने वाली है। इस अपकमिंग शो के डायरेक्टर हैं Lee Hyeon Seok, जिन्होंने इससे पहले द किंग्स अफेक्शन, बोर्न अगेन, होम स्वीट होम जैसे शो को भी डायरेक्शन दिया है।

बात करें अगर स्क्रीन राइटर की, तो Jeon Yoo Ri ने इस शो की कहानी लिखी है, जिनका नाम किस सिक्स्थ सेंस और रेडियो रोमांस जैसे शो की कहानी के लिए जाना जाता है। शो के मुख्य कलाकारों के तौर पर Bae In Hyuk और Roh Jeong Eui का नाम पहले ही शामिल था, लेकिन इसकी टीम को विस्तारित रूप देते हुए एक और बेहतरीन कलाकार का नाम जुड़ चुका है, Park Seo Ham, जो कोरिया के बेस्ट कलाकारों में से एक हैं।

क्या होगी कहानी?

शो की कहानी एक ही परिवार में रहने वाले दो ऐसे बंदों के साथ आगे बढ़ती है, जो भले ही रहते तो एक ही परिवार में एक साथ हैं, लेकिन ससुराल में जिस तरह के व्यवहार का सामना दोनों को करना पड़ता है, उसकी वजह से दोनों के मन में एक दूसरे के लिए गलतफहमियाँ होती हैं। इसके बाद भी कहानी में एक बाइंडिंग एलिमेंट देखने को मिलेगा, जो होता है इन दोनों का अपने अनाथ भतीजे, जिसका नाम यू जू होता है, का साथ मिलकर पालन-पोषण करना।

उनकी स्थिति के बाद दोनों के बीच व्यक्तिगत विकास और प्रेम भरा सफर शुरू हो जाता है। भले ही शुरुआती समय तनावपूर्ण रहता है, लेकिन उनकी छत के नीचे जैसे-जैसे एक दूसरे के साथ समय बिताया जाता है, रिश्ता और भी ज्यादा गहरा हो जाता है और प्रेम से भर जाता है।

रिलीज़िंग और टोटल एपिसोड इनफॉरमेशन:

यह शो अभी अपने प्री-प्रोडक्शन फेज़ में है। 2025 के लास्ट तक शो की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी और अगर बात करें इस अपकमिंग ड्रामा की रिलीज़िंग डेट की, तो अभी पूरी तरह से कोई भी कन्फर्मेशन नहीं है, लेकिन 2026 में यह शो दर्शकों के लिए रिलीज़ कर दिया जाएगा।

जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 12 एपिसोड देखने होंगे, जो हर हफ्ते वेडनसडे और थर्सडे को रिलीज़ किए जाएंगे। हर एक एपिसोड की ड्यूरेशन 1 घंटा 10 मिनट की है। यह टीवीएन ओरिजिनल शो होने वाला है, जो आपको लव रोमांस के साथ कॉमेडी से भरपूर कंटेंट का एक्सपीरियंस कराने वाला है।

अगर आपको भी इस तरह की कॉमेडी और लव रोमांस के साथ रिश्तों की अहमियत समझाने वाले शो देखना पसंद है, तो इस शो की रिलीज़ का इंतज़ार करना होगा।

READ MORE

My Lovely Journey Review: एक ऐसा सफर जो आपके जीवन के सफर को पूरी तरह से बदल दे

Khalid Ka Shivaji Review: नोबल इंटेंसिटी लेकिन फैक्ट के साथ छेड़छाड़ करने वाली मात्र 1 घंटा 52 मिनट की फिल्म ने मचाया पूरे महाराष्ट्र में तहलका

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now