Notifications Powered by   DiziPush

I Know What You Did Last Summer 2025: स्क्रीम और फाइनल डेस्टिनेशन जैसी एक और फिल्म

I Know What You Did Last Summer 2025

इस फिल्म को 18 जुलाई 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया है। यहाँ चार ऐसे दोस्तों की कहानी देखने को मिलती है जो एक एडवेंचर राइड के दौरान कुछ इस तरह से अपनी ज़िंदगी को उलझा लेते हैं जिसका इनको भी अंदाज़ा न था। आइए जानते हैं कैसी है यह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म जो कि भारत में हिंदी भाषा में भी रिलीज़ की गई है।

कहानी

कहानी की शुरुआत में चार दोस्त जिनमे दो मेल और दो फीमेल है रात के समय में कार से घूमने निकलते हैं। तभी इनका एक दोस्त मस्ती-मज़ाक में एक कार के आगे खड़ा हो जाता है। उसे लगता है वह कार अपना रास्ता बदल देगा पर वह सीधे चलते हुए आती है। तभी उसका दूसरा दोस्त इसे कार के सामने से घसीट लेता है और वह बच जाता है। पर थोड़ी देर में ही एक कार तेज़ रफ्तार से चलती हुई आती है और एक बड़े हादसे में खाई में गिर जाती है।

I Know What You Did Last Summer 2025 Movie Poster
Image Credit: X

हालाँकि ये चारों लोग उस कार में बैठे हुए इंसान को बचाने की कोशिश करते हैं, पर वह बच नहीं पाता। अब यह चारों बिना पुलिस को बताए वहाँ से चुपचाप निकल आते हैं और अपने-अपने कामों में लग जाते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक साल के बाद इन चारों में से एक लड़की को एक लेटर मिलता है जिस पर लिखा है, “मुझे पता है कि तुम चारों ने पिछले गर्मियों में क्या किया था।

अब शुरू होती है खूनी जंग जहाँ एक काला कोट पहने हुआ इंसान अब इन चारों के साथ क्या करता है, क्या यह बच पाते हैं या नहीं, आखिर कौन है वह रहस्यमय इंसान यह सब फिल्म देखकर ही पता लगाना होगा। अगर आपने 1997 में आई I Know What You Did Last Summer देखी होगी तो वहाँ पर भी चार जुलाई को ही चार दोस्त घूमने निकलते हैं।

ठीक वैसे ही यहाँ पर चार जुलाई को ही इन चारों के साथ वह हादसा होता है। 1997 वाली फिल्म के कुछ पुराने कलाकार यहाँ पर भी देखने को मिलते हैं। कातिल फिशरमैन बनकर आता है जैसा 1997 वाली फिल्म में देखने को मिला था। अब क्या ये वही पुराना फिशरमैन होगा या फिर कोई और है

फिल्म की अच्छी बातें

यह फिल्म उस समय पर दिल खुश कर देती है जब दो पुराने कैरेक्टर Jennifer Love Hewitt और Freddie Prinze Jr. दोबारा से देखने को मिलते हैं। जूली, जो कि साइकोलॉजी प्रोफेसर बन गई है इन चारों दोस्तों में से एक लड़की उससे मदद लेने के लिए जाती है। यहाँ जितने भी मर्डर सीन दिखाए गए हैं वे बहुत ही क्रूरता के साथ किए गए हैं जो कमज़ोर दिल वालों के लिए नहीं हैं।

हिंदी में समझें तो बड़ी मछली को पकड़ने वाले काँटे से यह फिशरमैन मौत को अंजाम देता है। प्रोडक्शन वैल्यू काफी अच्छी है जो कि देखकर ही पता लगती है। सिनेमैटोग्राफी फिल्म को बिना डायलॉग के साथ आगे की ओर ले जाने का काम करती है। सभी नए कास्ट ने यहाँ अच्छा काम किया है। हिंदी डबिंग प्रोफेशनल है। ट्विस्ट और टर्न दिल दहलाने वाले हैं।

कमियाँ

कहानी में कुछ भी नयापन नहीं है। यह अपनी पुरानी फिल्म जो कि 1997 में आई थी, उसी को फॉलो करती हुई आगे की ओर बढ़ती रहती है। अगर तेज़ी के साथ हॉरर एलिमेंट दिखाए जाते तो ज़्यादा अच्छा रहता पर कहानी कई जगह पर थोड़ी स्लो हो जाती है। जितने भी नए कैरेक्टर इस बार लिए गए हैं, उनकी पिछली ज़िंदगी के बारे में डिटेल में नहीं दिखाया गया है। यही वजह है कि मेल कैरेक्टर से इतना जुड़ाव नहीं हो पाता जितना कि फीमेल कैरेक्टर से होता है।अंत काफी निराशाजनक रहा जिसे देख कर उतनी संतुष्टि हासिल नहीं होती जितनी होना चाहिए थी।

निष्कर्ष

अगर आपको हॉरर थ्रिलर मिस्ट्री से भरी हुई फिल्में देखना पसंद है तो यह मौत का तांडव देखकर मज़ा आएगा। फिल्म में एडल्ट और खून खराबे से भरे हुए सीन हैं तो इसे परिवार के साथ न देखें। मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं पाँच में से तीन स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Maddock Horror Comedy Universe: का म्यूजिक सचिन जिगर की जादुई छाप

Catalog Hindi Review: माँ के जाने के बाद क्या एक पिता संभाल पायेगा परिवार,देखिये इस अरेबीक हिंदी डब सीरीज में

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts