Huma Qureshi Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी जिनकी सादगी और बेहतरीन अभिनय से उन्होंने इंडस्ट्री में एक पहचान बनाई। गैंग ऑफ वासेपुर से पहचान बनाने वाली हुमा दिल्ली के मशहूर रेस्टोरेंट सलीम रेस्टोरेंट के मालिक की बेटी है। दिल्ली से मुंबई तक का सफर हुमा ने कैसे तय किया यह काफी दिलचस्प है। वह 28 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाने जा रही है इस मौके पर जाने उनकी जिंदगी के पहलू से जुड़ी कुछ खास बाते।
दिल्ली से मुंबई का सफर:
हुमा बचपन से पढ़ने में बहुत अच्छी थी उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री की पढ़ाई की। उनके पिता सलीम कुरैशी दिल्ली के जाने माने होटेलियर है जिनके रेस्टोरेंट सलीम रेस्टोरेंट के नाम से मशहूर है। हुमा के अंदर बचपन से एक्टिंग का शोक था उन्होंने दिल्ली में एन के शर्मा का थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया।

जहां वह ड्रामा में हिस्सा लेती और अभिनय की बारीकियों को समझती। इसी दौरान उन्होंने मुंबई में एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया जिसमें उन्हें सेलेक्ट भी कर लिया गया पर कुछ वजह से वह फिल्म नहीं बनी और वह दिल्ली वापस आ गई। इसके बाद उन्होंने दोबारा मुंबई जा कर अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया और वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई पहुंच गई।
आमिर खान के साथ किया विज्ञापन:
हुमा ने मुम्बई जाकर ऑडिशन देना शुरू कर दिए। इस दौरान उन्हें कुछ कुछ ब्रांड के एडवरटाइजमेंट करने का मौका मिला। इसके बाद उनकी लाइफ़ में एक टर्निग प्वाइंट आया और हिंदुस्तान यूनीलीवर्स ने उन्हें दो साल के लिए साइन कर लिया जिसमें उन्हें आमिर खान के साथ एक मोबाइल कंपनी का एड करने का मौका मिला जो उनके लिए बहुत बड़ी बात थी।

इस ऐडवर्टाइजमेंट को अनुराग कश्यप बना रहे थे और उन्हें हुमा की एक्टिंग काफी पसंद आई। उन्होंने हुमा से कहा कि वह उन्हें अपनी फिल्म में जरूर लेंगे। वक्त आने पर अनुराग कश्यप ने अपना वादा पूरा किया और हुमा को अपनी फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर के लिए सलेक्ट कर लिया।
शुरू हुआ फिल्मों का सफर:
हुमा कुरैशी ने साल 2012 में गैंग ऑफ वासेपुर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ कम किया। इसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया। इसके बाद वह साल 2013 में एक थी डायन और 2014 में डेढ़ इश्किया फिल्म में नज़र आई।
इसके बाद वह बदलापुर में वरुण धवन और जोली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार के साथ अभिनय करती दिखाई दी। हुमा ने साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत के साथ फिल्म काला कार्यकालन में भी काम किया है। इसके अलावा वह गंगुबाई काठियावाड़ी और डबल एक्सेल जैसी फिल्मों में भी आई है।
READ MORE
Bandook Kannada Movie Review: अपराध और मनोविज्ञान की गहरी कहानी
रोहित की पहली डेट कैसे बन जाती है उसकी जान का जंजाल जानने के लिए देखें ये फिल्म
S Line K Drama hindi ott: क्या ott पर आएगा इस मिस्टीरियस शो का हिंदी डब वर्ज़न