ऋतिक रोशन के बेटे रिदान रोशन दिखे घबराए हुए पेप्स को लगी यूजर की फटकार

by Anam
Hrithik Roshan के बेटे Hridaan Roshan

ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन से दो बेटे है एक बेटा रिहान और दूसरा रिदान है। हाल ही में 17 साल के रिदान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें ऋतिक रोशन के बेटे रिदान रोशन घबराए हुए नज़र आ रहे है। इस वीडियो को देखकर पेपराजी की हरकत पर एक बार फिर से सवाल उठे है जानते है क्या है पूरा मामला।

रिदान को घेरा पेपराजी ने:

हाल ही में रिदान रोशन को मुंबई में स्पॉट किया गया जहां पेपराजी ने उन्हें घेरने की कोशिश की और बराबर पीछा करते रहे। इस वायरल वीडियो में रिदान काफी घबराए हुए नज़र आ रहे है। पेपराजी ने हद तो तब पार की जब रिदान गाड़ी में बैठ गए उसके बावजूद गढ़ी के शीशे से उन्हें कैप्चर किया जा रहा था। इस वीडियो में रिदान की असहजता साफ नज़र आ रही थी। और पेपराजी की इस हरकत पर एक बार फिर से सवाल उठे है।

यूजर्स ने लगाई फटकार:

इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स पपराजी पर भड़कते नज़र आए एक ने लिखा “जब वह अनकंफर्टेबल है तो क्यों उसका पीछा कर रहे है”, एक ने लिखा “अब एक छोटे बच्चे को तो छोड़ ही दो इन लोगों को किसी की प्राइवेसी का ख्याल नहीं है”। तो वहीं एक ने लिखा “इनको किसने हक दिया इस तरह से पीछा करने का”। ये पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सेलिब्रिटी को असहज महसूस कराया गया हो इससे पहले भी कई सेलिब्रिटी पेपराजी की इन हरकतों पर आपत्ति जता चुके है।

पहले भी सिलेब्रिटी ने जताई थी आपत्ति:

इससे पहले ज़रीन खान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पैप्स से इशारे से कह रही थी कि फेस को कैप्चर करो मेरी बैक को नहीं। उन्होंने ये इसलिए कहा था क्योंकि कई बार पपराजी एक्ट्रेस की बैक को जूम कर कर कैप्चर करते है जिससे कई बार एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल हुईं है। इसके अलावा पारस छाबड़ा भी शेफाली जरीवाला की मौत के समय पेप्स पर भड़कते नजर आए थे। अब रिदान की इस वीडियो को देखकर यूजर्स फिर से पपराजी की हरकत पर सवाल उठा रहे है।

READ MORE

Netflix की हिट सीरीज़ Wednesday Season 2 के पहले 4 एपिसोड्स की समीक्षा। जेना ऑर्टेगा की शानदार परफॉर्मेंस, सस्पेंस और टिम बर्टन की दमदार एक्टिंग

Biggboss 19: बिगबॉस के घर में टीवी सीरियल झनक की यह अदाकारा आ सकती है नज़र ,जाने पूरी खबर

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts