51 के हुए रितिक रोशन,पूरे होने जा रहे करियर के 25 साल

Hrithik Roshan birthday biography and career achievements

Hrithik Roshan birthday biography and career achievements:बॉलीवुड के खूबसूरत अभिनेता और फेमस डांसर रितिक रोशन का आज जन्मदिन है उनका जन्म 10 जनवरी 1974 में हुआ था और आज वह पूरे 51 साल के हो गए हैं।

मशहूर एक्टर राकेश रोशन रितिक रोशन के पिताजी हैं। हालांकि 2024 में वह अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को लेकर काफी चर्चाओं में बने रहे। रितिक की पिछले साल आई फिल्म वार जो काफी हिट रही और इसकी अगली कड़ी यानी वार्ड 2 को जल्द ही सिनेमा घरों में लाया जाएगा फिल्म की शूटिंग जारी है और वह अपनी इस आने वाली मूवी के कारण आए दिन चर्चाओं में बने रहते हैं।

कौन है सबा आजाद-

सबा आजाद जिनका असली नाम सबा सिंह ग्रेवाल है। यह एक इंडियन एक्ट्रेस, थिएटर डायरेक्टर साथ ही म्यूजिशियन भी है। सबा को नई पहचान तब मिली जब से वह रितिक रोशन के साथ चर्चाओं में आई रितिक रोशन ने अपनी पत्नी सुजेन से डाइवोर्स के बाद सबा आजाद के साथ नजदीकियां बनाई। यह दोनों आए दिन मीडिया के नजरों में आते थे,उन्हें एज डिफरेंस होने के कारण लोगों द्वारा काफी ट्रोल भी किया गया।

चर्चाओं में है वॉर 2-

रितिक रोशन अपनी आगामी फिल्म के कारण काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, जहां एक ओर उनकी एक्टिंग के सभी दीवाने हैं वहीं दूसरी तरफ डांस मूव्स के सभी फैंस है।

2 अक्टूबर 2019 को आई फिल्म ‘वार’ मे रितिक रोशन के एक्शन सीन को देखकर सिनेमाघर में शोर मच गया था, यह फिल्म सुपरहिट हुई थी और अब फैंस ‘वार 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो 15 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है, साथ ही रितिक रोशन के दमदार लुक और एक्शन सींस को देखने के लिए भी फैंस बेचैन हैं । वॉर 2 में रितिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवानी नजर आने वाले हैं।

14 जनवरी को पूरे होंगे करियर के 25 साल-

रितिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत 14 जनवरी सन 2000 में की थी इस फिल्म में यह बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ नजर आए थे, जो कि ऋतिक के करियर की डेब्यू फिल्म थी यानि पहली। और यह फिल्म हिट हुई जिससे उनके करियर को जबरदस्त उछाल मिला।

इसके बाद फिज़ा, मिशन कश्मीर, यादें और कभी खुशी कभी गम के साथ एक के बाद एक फिल्म आती गई और 14 जनवरी को उनके करियर के 25 साल पूरे होने वाले हैं अपने 25 साल के करियर में रितिक रोशन ने कई सुपरहिट फिल्में की बात करें उनकी हिट फिल्मों की तो इसमें कभी खुशी कभी गम , कोई मिल गया, जोधा अकबर, क्रश, धूम 2, अग्निपथ और वॉर जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

एचआरएक्स के हैं मालिक-

एक्टिंग के साथ-साथ रितिक रोशन ने 2013 में क्लॉथिंग ब्रांड भी लॉन्च किया जिसे आप एचआरएक्स के नाम से जानते हैं। इस ब्रांड में फिटनेस और लाइफस्टाइल के अकॉर्डिंग क्लॉथस मिलते हैं। इसकी शुरुआत रितिक रोशन के साथ-साथ सिड शाह, कमल पुलवानी और अफसर जैदी ने की।

एचआरएक्स केवल क्लॉथ ही नहीं बल्कि जूते और फिटनेस एसेसरीज भी सेल करता है।उनकी साझेदारी की बात करें तो यह मिनत्रा शॉपिंग ऐप से कनेक्ट है।

READ MORE

Live On Review hindi:अगर आप बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के फैन है तो यह कोरियन शो आपके लिए है!!

58 की उम्र का हुआ, यह ऑलराउंडर बॉलीवुड स्टार, खुद का प्रोडक्शन हाउस भी ईजाद किया।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment