ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर वार २ को पूरा करेंगे 100 दिन में

Hrithik Roshan and NTR will complete War 2 in 100 days

Hrithik Roshan and NTR will complete War 2 in 100 days:यश राज की आने वाले फिल्म वार २ को इस बार डायरेक्ट कर रहे है अयान मुखर्जी वार १ को डायरेक्ट किया था सिद्धार्थ आनंद ने पता नहीं क्यों हर बार यश राज फिल्म्स डायरेक्टर को बदल देता है,इस फिल्म से जुडी एक खबर ये निकल कर आरही है के ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर फिल्म की शूटिंग को १०० दिन में पूरा करने वाले है जिसमे 50 दिन में ये दोनों एक्टर एक साथ फिल्म की शूटिंग को पूरा करेंगे इससे एक बात तो साफ है के जूनियर एनटीआर का फिल्म में रोल काफी लम्बा होने वाला है। फिल्म में हमें ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी ,जूनियर एनटीआर ,आशुतोष राणा दिखाई देंगे ।यश राज के वार २ को 14 अगस्त 2025 में रिलीज़ करने का प्लान है.

वार १ के अगली सीरीज होने जा रही है वार २

वार १ जिसको डायरेक्ट किया था सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म से पहले भी सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक के साथ बैंग-बैंग में काम किया था ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद ने अभी हाल ही में आयी एक फिल्म फाइटर में भी साथ में काम किया है फाइटर फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कलेक्शन किये पता नहीं क्या वजह रही के इस बार यश राज फिल्म ने इस फिल्म की बाग डोर अयान मुखर्जी के हाथो में सौप दी है इससे पहले भी यश राज ने टाइगर सीरीज के डायरेक्टर को भी चेंज किया था।


टाइगर १ को डायरेक्ट किया था कबीर खान ने टाइगर २ को डायरेक्ट किया था अली अब्बास ज़फर ने और टाइगर ३ को डायरेक्ट किया है मनीष शर्मा ने अगर हम तीनो फिल्मो की तुलना करेंगे तो कबीर खान के डायरेक्शन में बनाई गयी फिल्म सबसे अच्छी है और इस फिल्म ने कमाई भी खूब की थी । फिल्म के बार बार डायरेक्टर को बदलने से कही न कही फिल्म पर थोड़ा असर तो पड़ता ही है।

Hrithik Roshan and NTR will complete War 2 in 100 days

अभी हाल ही में शोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमे ऋतिक रोशन खून से सने हुए दिखाई दे रहे है ऐसा लग रहा है के ये फिल्म का इंट्री सीन है जो की जापान में शूट किया जा रहा था वहा के एक फेमस टेम्पल में, ये सीन एक तलवार बाज़ी का सीन था जिसके लिए ऋतिक रोशन ने मुंबई में ही यश राज स्टूडियो में १० दिन के ट्रेनिंग ली थी यही वजह थी की ऋतिक रोशन अम्बानी फैमिली की शादी में शामिल नहीं हो पाए थे।

क्या वॉर २ में सलमान या शाहरुख का कैमियो हमें नज़र आएगा

वार २ में सलमान खान और शाहरुख खान के कैमियो की बात अक्सर सुर्खियों में रहती है पर अब इस बात पर कन्फर्मेशन आगयी है के ये दोनों वार २ में कैमियो देंगे या नहीं तो शाहरुख और सलमान वार २ में कैमियो देते नज़र नहीं आने वाले है ये दोनों ही एक्टर अब वार २ में नहीं दिखेंगे क्युके शाहरुख खान के टाइगर ३ में कैमियो से फिल्म पर कुछ ज़ादा प्रभाव नहीं पड़ा था इससे किसी भी बड़े कलाकार की छवि पर भी प्रभाव पड़ता है बार बार फिल्मो में कैमियो देना। यही वजह रही है के अब ये दोनों सुपर स्टार फ़िलहाल किसी भी फिल्म में हमें कैमियो करते नज़र नहीं आने वाले।

इस सुपर स्टार की बेटी कभी नशे में धुत तो कभी स्कूल से निकाली गयी

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment