WAR 2 Quick Review: आज की तारीख है 14 अगस्त 2025 और आज फिल्म “वॉर २” सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है। पहली वॉर फिल्म ने तो धूम मचा दी थी, लेकिन इस सीक्वल ने उससे भी ऊपर का लेवल सेट कर दिया है। हृितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने तो बस दिल जीत लिया है, चलिए जानते हैं कम समय में वॉर २ का डिटेल रिव्यु।
कहानी: ट्विस्ट पर ट्विस्ट, सस्पेंस का डोज
यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जहाँ हृितिक (कबीर) और जूनियर एनटीआर विलेन मोड में, लेकिन हीरो जैसा फील देते हैं। वॉर २ का कनेक्शन पहली फिल्म से है,लेकिन इसमें नए ट्विस्ट्स ऐड किए गए हैं। जिनमे इंटरनेशनल टेररिज्म, धोखा और फैमिली ड्रामा सब कुछ मिक्स किया गया है।

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने स्क्रिप्ट टाइट रखी है पर कुछ जगह प्रेडिक्टेबल लगती है। फिर भी इंटरवल के बाद जिस तरह से क्लाइमैक्स बिल्ड-अप होता है, वो दिल की धड़कने बढ़ा देता है। हम लोग बोलते हैं ना “अरे यह तो अनएक्स्पेक्टेड था” बस वैसा ही फील आता है।
एक्टिंग: हृितिक और एनटीआर का जादू
हृितिक रोशन तो ग्रीक गॉड हैं, एक्टिंग में भी उनकी इंटेंसिटी, डांस, एक्शन सब टॉप क्लास है। जूनियर एनटीआर साउथ से आए हैं और बॉलीवुड में एंट्री मारके वॉर २ में छा गए हैं। उनका एक्सेंट, एक्सप्रेशन्स और फाइट सीन्स में एनर्जी ऐसी है मानो ‘वाह’।
वॉर २ में कियारा आडवाणी भी अच्छी लगीं हैं, स्ट्रॉंग फीमेल लीड बनी हैं, पर उन्हें ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं मिला। बाकी सपोर्टिंग कास्ट जैसे अशुतोष राणा सॉलिड हैं। हम भारतीय एक्टिंग पर दिल हारते हैं यहाँ सबने दिल जीत लिया है। हृितिक-एनटीआर की केमिस्ट्री तो बस, ब्रोमांस और राइवलरी का परफेक्ट कॉम्बो है।

एक्शन सीन्स: हॉलीवुड लेवल का धमाका
एक्शन के नाम पर यह फिल्म किंग है इसमे बाइक चेस सीन, हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट और एरियल फाइट्स सब माइंड-ब्लोइंग हैं। फिल्म का VFX इतना रियल है कि लगता है हम खुद हर सीन में शामिल हैं। जूनियर एनटीआर के मास एंट्री सीन पर तो थिएटर में तालियाँ बज गईं पर हाँ, कुछ स्टंट्स ओवर-द-टॉप लगे जिन्हे हम बोलते हैं “भाई रियल लाइफ में ऐसा नहीं होता” फिर भी वॉर सीरीज का ट्रेडमार्क ‘एक्शन’ यहाँ पीक पर है इनकी स्टंट टीम को मेरा सल्यूट है।
म्यूजिक और सिनेमेटोग्राफी:
विशाल-शेखर का म्यूजिक अच्छा है खासकर टाइटल ट्रैक और रोमांटिक नंबर। बैकग्राउंड स्कोर फिल्म का सस्पेंस बढ़ाता है, सिनेमेटोग्राफी में एग्जॉटिक लोकेशन्स शामिल हैं जिनमे स्विट्जरलैंड से दुबई तक आँखों को सुकून देती हैं। पर गाने स्टोरी को थोड़ा स्लो करते हैं जैसे हम पार्टी में बोलते हैं “अरे अब एक्शन दिखाओ ना”।
ओवरऑल वर्डिक्ट: पैसा वसूल, मस्ट वॉच
वॉर 2 एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है जो एक्शन लवर्स के लिए परफेक्ट है, हाँ थोड़ी कमियाँ भी शामिल हैं, जैसे फिल्म की लम्बाई थोड़ी लंबी है (2.5 घंटे) और फीमेल किरदारों को ज्यादा डेप्थ नहीं मिली। पर प्लस पॉइंट्स इतने हैं कि कमायों को इग्नोर कर दोगे। बजट बड़ा था और स्क्रीन पर दिखता है। हम भारतीय ऐसी फिल्मों पर गर्व महसूस करते हैं और मेरे हिसाब से यह साउथ-नॉर्थ कोलैब सक्सेसफुल रहा। रेटिंग? 4/5 स्टार्स।
READ MORE
Mohnish Bahl: कभी बने संस्कारी बेटे तो कभी बने खतरनाक विलेन मां थी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री।
Andhera Web Series Review: मुंबई की अंधेरी रातों में छुपी डरावनी कहानी
War 2 Ka Early Review: भारत में खत्म हुई फिल्म वॉर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग, जानें शुरुआती रिव्यू