How To Watch Bts v First Pitch Dodgers: अगर आप BTS के बड़े फैन हैं तो V को तो जानते ही होंगे। ये सिनसिनाटी रेड्स बेसबॉल में सबसे पहले गेंद फेंकते दिखाई देने वाले हैं। इस बेसबॉल मैच का जश्न मनाने के लिए BTS के V 25 अगस्त को दिखाई देंगे।
ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है, इससे पहले भी BTS के जंगकूक और जे-होप बेसबॉल मैच में गेंद फेंक चुके हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि V के फैन दुनिया भर में फैले हुए हैं और अब ये सभी फैन बेकरार हैं V को इस तरह खेलते देखने के लिए। खबरों के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में डोजर स्टेडियम में खेला जाने वाला इस खेल के सभी टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं। अब भारत में फैले V के फैन तो यह खेल देखने नहीं जा सकते, तो वे इसे MLB के ऐप या वेबसाइट पर 26 अगस्त को सुबह 7:40 बजे (भारत के समय) V को गेंद फेंकते देख सकते हैं।
क्या आप भी BTS के V को इस खेल में हिस्सा लेते हुए देखना चाहते हैं? तो अमेरिका में: MLB ऐप या MLB नेटवर्क पर देखें। लॉस एंजिल्स में: स्पोर्ट्सनेट LA चैनल पर देख सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप दूसरे देशों में हैं तो इसे MLB.TV पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
भारत में यह शो 26 अगस्त सुबह 7:40 IST पर देखा जा सकता है। पाकिस्तान की बात करें तो वहाँ सुबह 7:10 , बांग्लादेश में सुबह 8:10 बजे, नेपाल में 7:55 PKT, श्रीलंका में सुबह 7:40 SLST , भूटान में उस समय सुबह 8:10 BTT , मॉरीशस में उस समय सुबह 7:40 MUT , फिजी में उस समय सुबह 11:40 FJT ।
BTS एक बड़ा बैंड है, जिसके प्रशंसक दुनिया भर में हैं। इसी बैंड के सिंगर या फिर कहें कि पॉप स्टार अपनी लाइफ में पहली बार बेसबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह पल इनके और इनके चाहने वालों के लिए बहुत बड़ा है। BTS आर्मी, जिसमें भारत का युवा भी शामिल है, इस पल को यादगार बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी करते दिखाई दे रहे हैं। V के फैन इसका जश्न मनाने के लिए V नाम की जर्सी पहन रहे हैं, जिसपर इनके जन्मदिन की तारीख 1995 लिखा हुआ है।

MLB.TV को भारत में कैसे देखें ?
सबसे पहले आपको जाना होगा MLB TV की वेबसाइट www.mlb.com पर। यहाँ पर इसकी ऐप भी उपलब्ध है। आपको करना ये है कि यहाँ पर जो गेम्स की स्ट्रीमिंग उपलब्ध है, उसका सिंगल गेम या मासिक गेम का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। सिंगल प्लान की कीमत 400 से 850 रुपये के बीच होगी। मासिक प्लान लगभग 2514.66 रुपये हो सकता है। भुगतान की कीमत अनुमानित है यह ऊपर नीचे हो सकीती है भुगतान के लिए UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, PayPal का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
TAEHYUNG AT DODGERS #TaehyungxDodgers pic.twitter.com/0WgtX0LYib
— Taehyung YouTube (@BTSV_Youtube) August 24, 2025
V के बारे में
V दुनिया के प्रसिद्ध के-पॉप सिंगर ग्रुप BTS के मेंबर हैं। शायद आप में से बहुत लोग V का असली नाम नहीं जानते होंगे, तो इनका असली नाम है Kim Tae-hyung। 30 साल के V अपने कूल अंदाज़, आवाज़ और डांस के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं।

30 दिसंबर 1995 में जन्मे V ने आर्ट से हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2014 में अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया। V ने 2020 में Broadcasting and Entertainment की डिग्री हासिल की। अभी यह MBA in Advertising and Media कर रहे हैं।
READ MORE
29 अगस्त 2025 अपकमिंग मूवी,Movies releasing in theaters this week
सिकंदर की कमियों को भूल जाइए, दिल मधरासी का ट्रेलर है ब्लॉकबस्टर