मोटी भद्दी लेकिन सशक्त लड़की की कहानी,जानो अकेले पन का असली मतलब

How To Die Alone Hindi Review

How To Die Alone Hindi Review:एक कॉमेडी शो जिसका नाम है हाउ टू डाइ अलोन,जिसका प्रसारण 13 सितम्बर 2024 को हुलु के द्वारा किया गया था।ये कॉमेडी शो नताशा रोथवेल के द्वारा निर्देशित और निर्मित है।

जिसे आप इंडिया में प्राइम वीडियो पर देख सकते है। ये शो आपको कॉमेडी के साथ साथ मोटिवेशनल की विशेषताओं के साथ आगे बढ़ता हुआ दिखेगा। हाउ टू डाइ अलोन शो में मुख्य भूमिका में आपको मेल नाम की एक मोटी भद्दी लड़की से मिलवाया जायेगा जो, जे एफ के एयरपोर्ट पर एक वर्कर की तरह काम करती है जिसे लाइफ में कभी भी लव एंगल का एक्सपीरियंस नहीं हुआ है और न ही मेल को कभी इसकी ज़रूरत भी पड़ी।

क्या है कहानी?

लेकिन कहानी में आपको एक दिन अचानक से एक ट्विस्ट देखने को मिलता है जब मेल नाम की इस लीड फीमेल करैक्टर का एक्सीडेंट हो जाता है और मेल नाम की ये लड़की मौत के मुँह तक पहुंच कर वापस आती है।

अब उसकी जिंदगी के साथ साथ लड़की की सोच भी पूरी तरह से बदल जाती है अब लड़की वो पुरानी वाली लड़की न रह कर एक नई लड़की के रूप में एक नए जन्म के साथ सामने आती है जिसके बदलाव ने जीवन को लेकर खुद के विचारो को बदलने का काम किया है मेल नाम की इस लड़की ने।

क्यों देखें ये शो ?

अगर आप अकेलेपन की भावना को मन में लिए हुए है और आप खुद को कम तरी वाली भावना से देखते है जो आपके आगे बढ़ने के मार्ग में रूकावट का काम करता है तो ये फिल्म आपके लिए ही बनी है जिसको देख कर आपको एक पॉजिटिव एनर्जी मिलने वाली है कि किस तरह किसी भी तरह की कोई कमी एक्चुअल में कमी होती ही नहीं है जब तक आप खुद उस चीज को कमी न समझे।

फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एक लड़की को जो दिखने में बिलकुल भी खूबसूरत नहीं है और किसी के अच्छे जीवन साथी के साथ जीवन बिताना जो उसे बहुत खुश रख सके और खूब सारा प्यार दे सके एक सपने जैसा होता है जो मेल के लिए कभी सच नहीं हो सकता था।

लेकिन खुद मेल के चाहने पर ही मौत को इतनी करीब से देखने पर मेल को ये बात समझ मे आती है कि उसके जीवन का क्या महत्व है और वो कितनी खूबसूरत है जिसको खुद से बै इन्तहा प्यार है और अब वो मौत के लिए सोचना एक गुनाह समझती है।

कहाँ मिलेगा देखने को?

इस शो को आप इंडिया मे प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर देख सकते है जिसका सब्सक्रिप्शन आपके लिए बेकार नहीं जाने वाला है इस तरह का शो देखने के बाद आपके सब्सक्रिप्शन के सारे पैसे वसूल होने वाले है।

क्यूंकि फिल्म मे आपको एक नहीं बल्कि कई सारे मोटिवेशनल डायलॉग मिलने वाले है जिनमें से एक है,अगर आप उड़ने की चाहत के साथ आगे बढ़ने की सोच रखते है तो आपको उन सब चीज़ों को पीछे छोड़ना होगा जो आपको नीचे गिराने के काम मे लगे हुए होते है।

कितने एपिसोड है इस शो के –

हाउ टू डाइ अलोन नाम की इस वेब सीरीज को देखने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे। इन एपिसोड मे से शरुआती 4 एपिसोड तो 7आपको देखने को मिल जायेंगे जिन्हें 13 सितम्बर 2024 को रिलीज कर दिया गया है और बाकी के बचे चार एपिसोड को 20 सितम्बर और 21 सितम्बर 2024 को स्ट्रीम कर दिया जायेगा फिर आप इस शो के पहले सीजन के सभी एपिसोड एन्जॉय कर पाएंगे।

निष्कर्ष :

अगर आप पॉजिटिव थॉट्स वाले एक अच्छे शो को देखना चाहते है तो नताशा रोथवेल की मुख्य भूमिका वाले शो जिसमें उन्हीने मेल का किरदार किया है एक बार ज़रूर देखें। ये शो आपको अच्छी वाइब्स देगा और खुद के जीवन के लिए आपकी सोच को बदलने वाला है ये शो।इस शो से आप अकेलेपन और वास्तव मे अकेले होने का अंतर जान पाएंगे।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment