How is Joker Folie a Deux trailer:जहां इस बार ट्रेलर को देख कर लग रहा है फिल्म के जोकर आपको कोर्ट की कहानी में ले कर जाएंगे।जिसे देख कर लग रहा है जज प्रॉसिक्यूटर सब के सामने जोकर अपना केस खुद लड़ता नजर आएगा।
जोकर की बात की जाए तो हार्ली क्वीन को कैसे भुलाया जा सकता है हार्ली जो की जोकर की दीवानी हो जाती इसके विचारो प्रभावित होकर उसकी तरफ अट्रैक्ट हो जाती है। लेकिन हार्ली जोकर के विचारो की फैन थी न की आर्थर की इस पार्ट में भी इन दोनो की केमिस्ट्री को दिखाया गया है।
इसके पहले पार्ट की बात करें तो भले ही यह किसी के भी समझ में न आई हो लेकिन सभी खुद को उच्च विचार वाला दिखाने के चक्कर में इसे एक मास्टर पीस कहते थकते नही हैं। जोकर 1 एक ऐसे नाकामयाब स्टैंडअप कमेडियन के बारे में थी जो अपनी जिंदगी से बहुत न खुश था।
इसी सब परेशानी के बीच उसे एक दिमागी बीमारी लग जाती है जिसमे आदमी किसी भी उल्टी सीधी सिचुएशन में जोर जोर से हसने लग जाता है।हलाकी जोकर पार्ट २ में साफ नजर आता है की ये दोनो एक्टर और एक्ट्रेस मानसिक रूप से बीमार हैं और इसी लिए एक दूसरे के प्यार में पागल हैं !
तोड फिलिप जो के इस फिल्म के डायरेक्टर हैं इन्होंने वाकिन फीनिक्स से बेहतरीन काम लिया था। हालाकि सुनने में ये भी आया था फिल्म के हीरो ने इसके 2nd पार्ट में काम करने से मना कर दिया था ।इस फिल्म ने बेहतरीन एक्टिंग के बल पर $1मिलियन डॉलर का बिजनेस किया था
और ये अपने आर कैटेगरी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।और बात करे तो ऑस्कर की तो इस फिल्म को ऑस्कर भी मिला हुआ हुआ जो के इसके एक्टर को लाजवाब अभिनय के लिए दिया गया था।