कैसे एक गंजा हीरो बिना बालों के भी सुपरहिट फिल्में दे सकता है,How a bald hero can give superhit movies even without hair

How a bald hero can give superhit movies even without hair

दोस्तो आज हम बात करेंगे एक ऐसे बेहतरीन एक्टर के बारे में जिनके सिर पर भले ही बाल न हो लेकिन इन्होंने ऐसी ऐसी बेमिसाल फिल्में बॉलीवुड को दी हैं जिन्हे नजर अंदाज नही किया जा सकता।यहां हम बात कर रहे है अक्षय खन्ना जी की जिन्होंने सैकड़ों सुपरहिट फिल्में दी हैं। अक्षय खन्ना के बैग्राउंड की बात करू तो ये अस्सी के दशक के फेमस एक्टर विनोद खन्ना के बेटे है।


विनोद खन्ना की बात करे तो 80s के जानेमाने एक्टर हैं पर साल 1982 में इन्होंने अपनी बीवी बच्चो और अपने घर को छोड़कर संन्यास ले लिया था।और वे ओशो के आश्रम में जा कर रहने लगे थे इनकी मां ने इस रिश्ते को बनाए रखने की बहुत कोशिश को लेकिन ज्यादा दिन तक ये चल ना सका ।


कुछ समय के बाद ओशो विवादो में घिर गए जिसके बाद उनके आश्रमों को भी बंद करवा दिया गया तब जा कर विनोद खन्ना फिर से इंडिया आपस आए और दूसरी शादी कर ली।वापस आकर उन्होंने अक्षय खन्ना को अच्छे एक्टिंग स्कूल में भर्ती भी करवाया।


एक्टिंग सीखने के कई साल बाद 1997 में इनकी पहली फिल्म पर्दे पर नजर आई जिसका नाम हिमालय पुत्र था।
हालाकि हम आपको बता दे हिमालय पुत्र फिल्म में विनोद खन्ना के पैसे लगे थे।और कहा ये भी जाता है की पहले विपाशा बसु को इसकी लीड एक्ट्रेस के रूप में अप्रोच किया गया था

N 3


लेकिन उनके मना कर देने के बाद ये फिल्म अंजली झवेरी को दे दी गई और वो इस फिल्म की अदाकारा के रूप में नज़र आई।मज़े की बात ये है की इन दोनो की ही डेब्यू फिल्म हिमालय पुत्र थी।हालाकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी चमक न दिखा सकीलेकिन के इसी साल इनकी एक और फिल्म पर्दे पर नजर आई जो की सुपरहिट रही हालाकि इस फिल्म में कई और एक्टर्स भी थे ।


फिर भी अक्षय खन्ना के बेहतरीन एक्टिंग के लिए इन्हें बेस्ट डेब्यू फिल्म एक्टर के रूप में फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला।
इसके बाद इसी साल इनकी फिल्म मोहब्बत भी आई जो की माधुरी दीक्षित के साथ थी जो की पर्दे पर कुछ खास कमाल नही कर पाई इसी के साथ इसी साल इनके एक और फिल्म आई जिसका नाम था भाई भाई हालाकि ये भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ कमाल नही कर पाई।


इसके बाद आने वाले सालों में इनकी कई फिल्में आई जैसे आ अब लौट चले, ताल,
आ अब लौट चलें एवरेज रही लेकिन ताल काफी हद तक सक्सेस रही ताल फिल्म में ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना की केमेस्ट्री को काफी सराहा गया।


लव रोमांटिक ड्रामा फिल्मों के अलावा भी अक्षय ने बहुत सी मास्टर पीस फिल्मे की है जैसे दिल चाहता है,जिसमे आमिर खान और सैफ अली खान भी थे जिसकी स्टोरी दोस्ती पर थी ये एक सुपर हिट फिल्म थी।सुनने में तो ये भी आता है की डायरेक्टर अमोल गुप्ता द्वारा डायरेक्टटेड फिल्म तारे जमीन पर में पहले अक्षय खन्ना को कास्ट किया जाने वाला था लेकिन अमीर खान ने बीच में आकर रिक्वेस्ट कर के ये रोल खुद ले लिया।


इसके बाद अक्षय ने हमराज, नकाब ,दीवानगी, हलचल, २००३ में आई फिल्म हंगामा से अक्षय ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी इस फिल्म में बेहतरीन कॉमेडी देखने को मिली।इसके बाद २००८ में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म रेस जो को अब्बास मस्तान द्वारा निर्मित थी ये एक एक्शन मिस्ट्री थी जिसे लोगो का काफी प्यार मिला।


इसके बाद इन्होंने आक्रोश , तीस मार खान, शॉर्टकट , मां, इत्तेफाक जैसी कई फिल्में की ।अब बात करते है रील लाइफ से हटके रियल लाइफ की अक्षय को रियल लाइफ में चेस खेलना बहुत पसंद हैं।इसी के साथ साथ इन्हे ऑर्गेनिक फार्मिंग करने का भी बहुत शौक है।


अक्षय खन्ना इतने अच्छे एक्टर होने के बावजूद भी अंडररेटेड ही रहे जो की वो बिलकुल भी डिजर्व नही करते हैं।
फिल्मीड्रिप उनके आने वाले प्रजेक्ट्स की कामयाबी की कामना करता है।ऐसी ही चटपटी गपशप के लिए बने रहे हमारी वेबसाइट पर।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

दोस्तो आपकी फेवरेट फिल्म जोकर Folie à Deux का ट्रेलर आ चुका है।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Related Post

Leave a Comment