हाउसफुल 5 ने रिलीज़ से पहले कमाए इतने रूपये।

Published: Mon Jun, 2025 4:09 PM IST
HOUSEFULL 5 advance booking

Follow Us On

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी नई फिल्म हाउसफुल 5,आने वाले फ्राइडे 6 जून 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। “हाउसफुल 5 एडवांस बुकिंग” को कल 1 जून 2025 के दिन से खोल दिया गया है,जिसके बाद फिल्म की धड़ल्ले से टिकट बुकिंग चालू है जिसमें इस बार फिल्म के मेकर्स द्वारा कुछ नया करने की कोशिश की गई है,क्योंकि “हाउसफुल 5 एंडिंग” के मामले में बाकि फिल्मों से बिल्कुल ही अलग है।

जी हां सही सुना आपने,क्योंकि हाउसफुल 5 में दो तरह का क्लाइमेक्स यानी फिल्म की एंडिंग दिखाई जाएगी,जिसे A और B में डिवाइड किया गया है,यानी कि जब कोई दर्शक हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन जाएगा तब उसे बुकिंग के दौरान A और B नाम के दो ऑप्शन दिए जाएंगे जिसका मतलब यह है कि अगर कोई दर्शक टिकट A बुक करता है तो उसे हाउसफुल 5 का अलग अंत दिखेगा,तो वहीं अगर कोई दर्शक टिकट B बुक करेगा तो उसे दूसरी एंडिंग दिखाई देगी,क्योंकि वर्तमान समय में यह कॉन्सेप्ट काफी नया है जिसके कारण दर्शकों में फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साह बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

Housefull 5 Celebration New Year Release Details 2

हाउसफुल 5 एडवांस बुकिंग:

हाउसफुल 5 फिल्म की लंबाई 2 घंटे 45 मिनट है,जिसे एक कॉमेडी फिल्म के अंतर्गत डीसेंट लमबाई मानी जा सकती है। 30 अप्रैल 2010 के दिन रिलीज की गई इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म हाउसफुल,जिसे साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के अंतर्गत प्रोड्यूस किया गया था,जिसने उस समय के हिसाब से 277 करोड रुपए का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

इतना बढ़िया कलेक्शन होने के बाद फिल्म के मेकर्स द्वारा एक के बाद एक हाउसफुल फ्रेंचाइजी के नए नए सीक्वल बनाए गए और अब इस साल 2025 में हाउसफुल 5 रिलीज किया जा रहा है। हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग को 1 जून से ही शुरू कर दिया गया था,जिसने अब तक तकरीबन १ लाख से भी ज्यादा टिकट बेच दिए हैं।

जिससे तकरीबन अब तक हाउसफुल 5 ने रिलीज से पहले ही लगभग 1 करोड रुपए कमा लिए हैं, तो वहीँ फिल्म को लेकर दर्शकों के इंटरेस्ट की बात करें तो ऑनलाइन टिकट बुकिंग एप बुकमाईशो के अनुसार अब तक हाउसफुल 5 की ऑडियंस रेटिंग तकरीबन 1 लाख 18 हज़ार से भी ज्यादा हो चुकी है।

हाउसफुल 5 टोटल कितने सिनेमाघरों में होगी रिलीज:

अक्षय कुमार की आने वाली नई फिल्म हाउसफुल 5 को दुनियाभर में दो अलग अलग अंत के साथ रिलीज किया जाएगा,जिसके वर्जन A की बात करें तो यह तकरीबन 4,020 सिनेमा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी,तो वहीँ हाउसफुल 5 के वर्ज़न B की बात करें,तो इसे तकरीबन 3,465 सिनेमा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।

तो वहीँ हाउसफुल 5 फिल्म के एवरेज टिकट प्राइस की बात करें तो, 288 रुपए से लेकर ₹300 के बीच में है। हालांकि हाउसफुल 5 के ज़्यादा टिकट प्राइस को लेकर दर्शकों की काफी नाराजगी दिखाई दे रही थी,पर जैसे जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आएगी,इसके टिकट प्राइस में बदलाव होता हुआ भी देखा जा सकेगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

8.2 के IMDB रेटिंग के साथ इंडिया की बेस्ट थ्रिलर सीरीज

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read