टीवीएन ओरिजिनल शो हाउस ऑन व्हील्स अपने पांचवें सीजन के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। इस आने वाले शो में एक नए कलाकार का नाम जुड़ चुका है। स्टारन्यूज की एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग यह घोषणा की गई कि शो के कलाकारों में जंग नारा जैसी कलाकार देखने को मिलेंगी। इस बात की पुष्टि करते हुए टीवीएन के एक प्रतिनिधि ने कहा कि आने वाले शो हाउस ऑन व्हील्स 5 के मुख्य कलाकारों में किम ही वोन और सुंग डोंग इल के साथ जंग नारा भी अपने बेहतरीन अभिनय के साथ देखने को मिलेंगी।
आपको बता दें कि यह एक रियलिटी शो होने वाला है जो इस शो का पांचवां सीजन होगा। टीवीएन ओरिजिनल इस शो की घोषणा 12 जून 2025 को कर दी गई थी। यह शो सीजन 4 के पूरे 4 साल बाद लॉन्च होगा। इससे पहले सीजन 4 को 2022 में रिलीज किया गया था। सभी सीजन दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किए गए हैं जिनमें मुख्य कलाकारों के तौर पर हर साल अनुभवी अभिनेता सुंग डोंग इल और किम ही वोन लगातार हर सीजन में नजर आए हैं जबकि बाकी कलाकार बदलते रहते हैं।
अब इस बार नए सीजन में जंग नारा का नाम जुड़ चुका है। इस शो का मुख्य उद्देश्य एक मोबाइल घर में शांत जीवन जीने के लिए आमंत्रित करना है जहाँ पार्टिसिपेंट्स को सुंदर दृश्य की यात्रा कराते हुए सादगीपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाता है।यह शो आपको इस साल के लास्ट तक देखने को मिल जाएगा।
सोर्स SOOMPI
READ MORE