House On Wheels 5 Upcoming K Drama: किम ही वोन और सुंग डोंग इल के साथ जंग नारा का नाम हुआ शामिल

House On Wheels 5 Upcoming K Drama

टीवीएन ओरिजिनल शो हाउस ऑन व्हील्स अपने पांचवें सीजन के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। इस आने वाले शो में एक नए कलाकार का नाम जुड़ चुका है। स्टारन्यूज की एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग यह घोषणा की गई कि शो के कलाकारों में जंग नारा जैसी कलाकार देखने को मिलेंगी। इस बात की पुष्टि करते हुए टीवीएन के एक प्रतिनिधि ने कहा कि आने वाले शो हाउस ऑन व्हील्स 5 के मुख्य कलाकारों में किम ही वोन और सुंग डोंग इल के साथ जंग नारा भी अपने बेहतरीन अभिनय के साथ देखने को मिलेंगी।

आपको बता दें कि यह एक रियलिटी शो होने वाला है जो इस शो का पांचवां सीजन होगा। टीवीएन ओरिजिनल इस शो की घोषणा 12 जून 2025 को कर दी गई थी। यह शो सीजन 4 के पूरे 4 साल बाद लॉन्च होगा। इससे पहले सीजन 4 को 2022 में रिलीज किया गया था। सभी सीजन दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किए गए हैं जिनमें मुख्य कलाकारों के तौर पर हर साल अनुभवी अभिनेता सुंग डोंग इल और किम ही वोन लगातार हर सीजन में नजर आए हैं जबकि बाकी कलाकार बदलते रहते हैं।

अब इस बार नए सीजन में जंग नारा का नाम जुड़ चुका है। इस शो का मुख्य उद्देश्य एक मोबाइल घर में शांत जीवन जीने के लिए आमंत्रित करना है जहाँ पार्टिसिपेंट्स को सुंदर दृश्य की यात्रा कराते हुए सादगीपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाता है।यह शो आपको इस साल के लास्ट तक देखने को मिल जाएगा।

सोर्स SOOMPI

READ MORE

NETFLIX Unspeakable Sins,प्यार धोखा और क्राइम नेटफ्लिक्स का अनस्पीकेबल सिन्स ड्रामा और सस्पेंस का जबरदस्त मिक्स

Vijay Deverakonda Kingdom Premieres Early in the US: विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ अमेरिका में प्रीमियर, भारत में बेसब्री से इंतजार

5/5 - (1 vote)

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now