प्राइम वीडियो के प्लेटफॉर्म पर एक हॉरर थ्रिलर फिल्म आपको देखने को मिलेगी जिसमें एक शेफ की कहानी दिखाई गई है। एक बेस्ट शेफ कैसे अपने जीवन के बुरे दिनों में पहुंच जाती है।
ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। हाउस ऑफ स्पॉइल्स नाम की इस फिल्म की कहानी हॉरर थ्रिलर के साथ-साथ आपको अंदर से इंटरैक्टिव लगने वाली है जिस तरह फिल्म की मुख्य किरदार, शेफ (एरियाना डेबोस) लाइफ में डिस्टर्बिंग सिचुएशन का सामना करती है।
फिल्म का रनिंग टाइम है 1 घंटा 41 मिनट जिसे IMDb पर 4.6 की रेटिंग मिली है। फिल्म को 21 सितंबर को अमेरिका में रिलीज किया जा चुका है और अब 3 अक्टूबर से फिल्म को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है। फिल्म को इंग्लिश के साथ हिंदी भाषा में भी स्ट्रीम किया गया है। आइए जानते हैं इस फिल्म की कहानी के बारे में, आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।
House Of Spoils फिल्म की कहानी
कहानी की शुरुआत एक शेफ से होती है जो एक होटल में शेफ की पोस्ट पर काम कर रही होती है लेकिन इस फिल्म में हॉरर और थ्रिलर सीन्स के ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेंगे जब ये शेफ अपनी अच्छी-खासी जॉब को छोड़कर अपने नेतृत्व में एक रेस्तरां खोलने का फैसला करती है।
जिस लोकेशन को ये शेफ अपने रेस्तरां के लिए चुनती है वो एक तरह की पैरानॉर्मल एक्टिविटी वाली लोकेशन होती है, जहां कोई ईविल पावर काम कर रहा होता है जो इस शेफ को उसके काम में सफल होने से रोकता है। इसके लिए किस तरह की अजीबो-गरीब एक्टिविटी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेंगी जो आपके दिमाग को हिला देगी।
कैसी है फिल्म?
अगर आप हॉरर थ्रिलर डिस्टर्बिंग फिल्में देखना पसंद करते हैं तो ये फिल्म आप देख सकते हैं जिसे देखकर आप पूरी तरह से डिस्टर्ब हो जाएंगे। एक अच्छे कॉन्सेप्ट पर फिल्म को बनाया गया है यूनिक कहानी के साथ। एक शेफ को हॉरर और थ्रिलर के साथ जोड़ना इंट्रेस्टिंग कॉन्सेप्ट क्रिएट करता है।
फिल्म की शुरुआत में जिस तरह से सस्पेंस और मिस्ट्री दिखाई गई है आप जानने के लिए बेकरार हो जाएंगे कि आखिर उस शेफ और उस मिस्टीरियस किचन का कनेक्शन क्या है।
फिल्म की कमियां
फिल्म की कहानी शुरुआत से जितनी इंट्रेस्टिंग वे में आगे बढ़ती है, लास्ट तक उस इंट्रेस्ट को मेकर्स बरकरार नहीं रख पाते हैं, लास्ट तक पहुंचते-पहुंचते आपको फील होगा आखिर कहानी हमें दिखाना क्या चाहती है। शुरुआत बहुत अच्छी थी लेकिन फिल्म की कहानी और उसके साथ डायरेक्शन ठीक तरह से नहीं किया गया है।
एक्टर्स की एक्टिंग बेस्ट है लेकिन मेकर्स ने फिल्म में कमियां की हैं। कहानी की लिखावट में कुछ बदलाव करके ये एक बेस्ट कहानी बन सकती थी।
निष्कर्ष
अगर आप साइको टाइप फिल्म देखना चाहते हैं जिसमें जो कुछ हो रहा है वो फिल्म की मुख्य किरदार, शेफ को पूरी तरह से बदल दे तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं। फिल्म की कहानी एक बेस्ट शेफ से कैसे डिस्टर्बिंग डिप्रेस्ड शेफ में बदलती है, एरियाना डेबोस, दिखाया गया है। अगर आपके पास कुछ देखने को नहीं है।
तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं जिसके लिए आपका दिल मजबूत होना जरूरी है जिस तरह के खाने से रिलेटेड फिल्म में डिस्टर्बिंग सीन्स दिखाए गए हैं उन्हें देखने के लिए। मेरी तरफ से फिल्म को 10 में से 5 की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Trouble Netflix Review: आखिर क्या है ट्रबल’ फिल्म में मर्डर केस का रहस्य!