House of Guinness:पारिवारिक मतभेद हिस्टोरिकल सच्ची घटना पर आधारित नेटफ्लिक्स की ये सीरीज क्या देखने लायक है ?

Published: Fri Sep, 2025 5:27 PM IST
House of Guinness

Follow Us On

आठ एपिसोड के साथ नेटफ्लिक्स की सीरीज “हाउस ऑफ गिनीज” को रिलीज़ कर दिया गया है। निर्माता स्टीवन नाइट, जो कि पीकी ब्लाइंडर्स के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने ही इसका निर्माण किया है। एक अच्छी हिंदी डबिंग के साथ इसे रिलीज़ किया गया है। आइए जानते हैं कैसी है यह सीरीज, क्या आप इसे अपना कीमती समय दे सकते हैं या नहीं।

कहानी

कहानी सच्ची घटना पर आधारित है जो 1868 के डबलिन में गिनीज परिवार को दिखाती है, जहाँ चार बेटे-बेटियाँ संपत्ति को किस तरह से आगे लेकर जाएँगे। ये भाई-बहन आपस में लड़ते-झगड़ते हैं, बिज़नेस को टेकओवर करने के लिए। इस पैसे और पावर की लड़ाई में कौन विजेता बनता है और कौन हारता है, यही इस कहानी का मुख्य थीम है।

ये उस समय की बात है जब आयरलैंड में आज़ादी की जंग हो रही थी। जिन लोगों को पॉलिटिकल-पारिवारिक ड्रामा देखने का शौक है, उनके लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है। साथ ही जिन दर्शकों ने पीकी ब्लाइंडर्स देखा है और उन्हें इसकी सेट डिज़ाइनिंग, कॉस्ट्यूम, स्लो-मोशन सीन, सॉन्ग, डिटेलिंग, प्रेजेंटेशन पसंद आया था, ठीक वैसा ही कुछ यहाँ पर भी देखने को मिलता है।

क्या खास है सीरीज में

पीकी ब्लाइंडर्स जितनी अच्छी तो इस सीरीज को नहीं कहा जा सकता है, पर हिस्टोरिकल चीज़ों को रियल तरीके में रखकर जिस तरह से प्रेजेंट किया गया है, वो देखना काफी अच्छा लगता है। शो की कास्टिंग ठीक नहीं है, इसे अगर थोड़ा और बेहतर किया जाता तो अच्छा रहता। किसी भी कैरेक्टर से इमोशनली जुड़ाव महसूस नहीं होता।

राइटिंग में इमोशन की कमी है, यही वजह है कि दर्शक शो से खुद को जोड़ नहीं पाता। शुरुआती चार एपिसोड फुल मज़ा देते हैं, बाद में शो धीरे-धीरे कमज़ोर होने लगता है। फिर भी इसे एक एवरेज शो की कैटेगरी में रखा जा सकता है। जिन दर्शकों को लगता है कि यहाँ पीकी ब्लाइंडर्स जैसा कुछ देखने को मिलेगा, तो ऐसा नहीं है। यहाँ कुछ नया देखने को नहीं मिलता है। मैं इस शो को दूँगा 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Postpartum Depression क्या है जानने के लिए देखे प्राइम वीडिओ की यह हॉरर सक्लोजिकल फिल्म

Zee5 Janaawar Web Series Review:जनावर छत्तीसगढ़ आदिवासी पुलिस की कहानी में क्या है ख़ास ?

नेटफ्लिक्स पर हिंदी में फहद फ़ाज़िल और कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म “ओडम कुथिरा चाडम कुथिरा”

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read