hotstar movies parking:कार खरीदने जा रहे है और पार्किंग नहीं है तो देखे ये फिल्म

hotstar movies parking

PARKING MOIVE :हम बात कर रहे है पार्किंग फिल्म की ये एक साऊथ इंडियन हिंदी डब फिल्म है। ज़रा सोचिये के आपकी जल्दी ही शादी हुई है और आप एक घर रेंट पर लेते है। घर में शिफ्ट होने के बाद आपको एक कार की ज़रूरत पड़ती है और आप कार खरीद भी लेते है। कार खरीदने के बाद जाहिर सी बात है के आप उस कार को अपने घर के नीचे ही पार्क करेंगे।

तब आपके पड़ोसी जिनके पास स्कूटर है वो भी आपकी देखा देखि में एक कार खरीद के ले आते है। अब इतनी जगह नहीं है के आप दोनों अपनी गाड़ियों को एक साथ पार्क कर सके इसको लेकर आप दोनों में आये दिन का झगड़ा होना शुरू हो जाता है।

अब इस छोटी सी बात को लेकर आप दोनों में किस हद तक ये बवाल बढ़ जाता है के आप दोनों एक दूसरे की जान लेने के लिये आमादा हो जाते है। इस कहानी से आपको जीवन की बहुत बड़ी सीख मिलने वाली है फिल्म का नाम है पार्किंग जो आपको हिंदी में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिल जायेगी।

S 8

PIC CREDIT IMDB


हरीश कल्याण और एम एस भास्कर की फिल्म पार्किंग ये फिल्म हमें पूरी तरह से इंगेज कर के रखती है फिल्म की कहानी देखने में तो सिंपल लगती है पर जैसे-जैसे ये आगे बढ़ती है,आपको इसमें इतने ट्विस्ट टार्न देखने को मिलेंगे जो आपके दिमाग को घुमा कर रख देते है और आप ये सोचने पर मज़बूर हो जाते है के आखिर ये सब क्या और क्यों किया जा रहा है।

फिल्म में इंसानी फितरत के एक ऐसे पहलू को दिखाया गया है,अगर आप किसी बड़े शहर में रहते है तब आपने इसको एक्सपीरियंस जुरूर किया होगा अगर नहीं किया है तो इस फिल्म को देखने के बाद जरूर कर लेंगे। जब एक मिडिल इंसान कार या कोई महंगा सामान खरीदता है तब उसे बहुत ख़ुशी होती है इस ख़ुशी के साथ ही उसे थोड़ा डर भी होता है के कही उसके द्वारा लिये गये सामान में कोई प्रॉब्लम न हो जाये।

दो लोगो के बीच पार्किंग को लेकर हुए एक छोटा सा विवाद किस क़दर क्रूरता से भर जाता है,ये आपको इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है 2 घंटे 8 मिनट की इस फिल्म को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है और इंजॉय कर सकते है।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment