Hot frosty Netflix Review: बर्फ के पुतले से हुआ इंसान को प्यार जानिए इस रोचक कहानी के बारे में

Published: Wed Nov, 2024 10:52 PM IST
Hot frosty movie review in hindi

Follow Us On

कैसा हो जब बर्फ से बना ‘स्नोमैन’ असल जिंदगी में जिंदा हो जाए, क्रिसमस का त्योहार एक नई उम्मीद के साथ हमारी जिंदगी में हर साल आता है। यह लोगों में उम्मीद जगाता है कि एक नए साल के साथ अच्छा समय भी वापस आने वाला है।

डायरेक्टर ‘जैरी सिक्समिथ’ हमारे सामने एक ऐसी ही फिल्म लेकर आए हैं जो हमें प्यार का असली मतलब समझाती है और यह भी बताती है कि प्यार हमारी जिंदगी के लिए कितना जरूरी है।

वह प्यार ही है जो बेजान चीजों में भी जान डाल देता है फिर चाहे भले ही वह बर्फ से बना एक पुतला ही क्यों न हो।

फिल्म ‘हॉट फ्रॉस्टी’ इसी तरह के कॉन्सेप्ट पर बनी है जिसे आज 13 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के स्पेशल मौके पर नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए रिलीज किया गया है। फिल्म की भाषा हिंदी है जिससे भारतीय दर्शक फिल्म को आसानी से देख सकते हैं।

बात करें फिल्म की लेंथ की तो यह एक घंटा 34 मिनट की है। जिसका जॉनर फैंटसी और कॉमेडी की कैटेगरी में आता है।

स्टोरी

फिल्म के मेन किरदार में हमें ‘कैथी’ (लेसी चैबर्ट) देखने को मिलती हैं जिनके पति कुछ साल पहले कैंसर के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

कैथी फिलहाल घर में अकेली ही रहती हैं और अपने शहर में एक छोटा सा कॉफी शॉप चलाती हैं। जो पूरी तरह से अकेली हैं और अंदर से टूट चुकी हैं, जिसे देखकर उनके दोस्त भी इन्हें यह सलाह देते हैं कि उन्हें भी सब कुछ भूल कर अब जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए और नए लाइफ पार्टनर की तलाश करनी चाहिए।

इसी तरह वक्त बीतता है और क्रिसमस का वक्त नजदीक आ जाता है तभी उनकी दोस्त ‘जेन’ जो कि पेशे से एक डिजाइनर शॉप चलाती है वह कैथी को एक लाल कलर का मफलर देती है।

क्योंकि इसी मफलर से उसे भी अपना लाइफ पार्टनर मिला था। इस लाल कलर के मफलर को कैथी बाहर रोड पर बने बर्फ के स्नोमैन पर डाल देती है।

और अपने रास्ते चली जाती है अगले ही दिन वह स्नोमैन सच का इंसान बन जाता है जिससे कैथी की मुलाकात होती है और वह उस स्नोमैन से इंसान बने ‘जैक’ (डस्टिन मिलिगन) को अपने साथ घर ले जाती है क्योंकि कैथी को भी कहीं न कहीं यह लगता है कि जैक सच बोल रहा है और वह एक स्नोमैन ही है। हालात कुछ यूं बनते हैं कि आगे जैक को पुलिस भी ढूंढती रहती है।

अब क्या जैक की सच्चाई पूरे शहर के सामने आ जाएगी, क्या जैक को कैथी से प्यार हो जाएगा, इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जो कि नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध है।

खामियां

फिल्म की कमियों की बात करें तो कुछ ज्यादा कमियां इस फिल्म में नहीं दिखाई देती, लेकिन फिर भी अगर बात की जाए तो फिल्म की कहानी काफी कॉमिक टाइप की दिखाई गई है जो सभी दर्शकों के लिए नहीं है।

अच्छाइयां

फिल्म की अच्छी चीजों की बात करें तो यह बहुत सारी हैं फिर चाहे वह फिल्म की कॉमिक थीम हो या फिर इसमें दिखाया गया खुशनुमा माहौल, फिल्म हमें किसी भी तरह से निराश नहीं करती।

इसकी अगली अच्छाई की बात करें तो यह वाल्ट डिज्नी की प्रोडक्शन नहीं है फिर भी देखने पर हूबहू वाल्ट डिज्नी प्रोडक्शन में बनी नजर आती है जो कि इसके लिए खूबी के समान है।

फिल्म के किरदारों की बात करें तो सब ने अपने-अपने रोल को अच्छे से निभाया है, मूवी का कैरेक्टर डेवलपमेंट बहुत ही तगड़ा है जिसमें आप इसके सभी किरदारों से जुड़ाव महसूस करने लग जाते हैं।

फाइनल वर्डिक्ट

अगर आपको वाल्ट डिज्नी के प्रोडक्शन में बनी फिल्में देखना पसंद है तो उस जैसी यह फिल्म बिल्कुल भी मिस न करें, जो आपको पूरी तरह से इंगेज रखती है।

जिसमें कैरेक्टर डेवलपमेंट इतना मजबूत किया गया है जो आपको फिल्म खत्म होने के बाद तक याद रहे। मूवी में किसी भी प्रकार की न्यूडिटी नहीं है जिसके कारण आप अपनी पूरी फैमिली के साथ क्रिसमस की छुट्टियों पर इस मूवी को इंजॉय कर सकते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Family By Choice Kdrama: फैमिली वैलु दोस्ती और रोमांस से भरपूर कोरियन ड्रामा

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment