बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों में शैतान ने 2024 में तहलका मचा दिया था, अब इसके सीक्वल “शैतान 2” की चर्चाएं जोरों पर हैं। लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, फिल्म की टीम ने अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन इंडस्ट्री के इनसाइडर्स और सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि इस बार कहानी पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक होगी और स्कूल की लड़कियां मुख्य शिकार बन सकती हैं। आइए, इस बारे में डिटेल से बात करते हैं।
शैतान का पहला पार्ट क्यों बना इतना हिट?
पिछले साल मार्च 2024 में रिलीज हुई शैतान ने दर्शकों को डर के नए लेवल पर पहुंचा दिया। अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका जैसे स्टार्स वाली ये फिल्म गुजराती मूवी ‘वश’ का हिंदी रीमेक थी। कहानी में ब्लैक मैजिक और फैमिली ड्रामा का मिक्स था, जो बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा कमाई करके खूब चली। IMDb पर इसे 7.2 रेटिंग मिली और क्रिटिक्स ने माधवन के विलेन रोल की खूब तारीफ की। अब फैंस शैतान 2 का इंतजार कर रहे हैं,क्योंकि डायरेक्टर विकास बहल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर ऑडियंस चाहेगी तो सीक्वल जरूर बनेगा।
Will Ajay Devgn’s Shaitaan 2 Be A Remake Of Janki Bodiwala’s Vash Level 2?https://t.co/1tcZNdx3iU#ajaydevgn #shaitaan #vash #vashlevel2 @ajaydevgn
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) August 5, 2025
शैतान 2 के प्लॉट की अफवाहें, स्कूल गर्ल्स पर फोकस?
अभी तक कोई ऑफिशियल स्क्रिप्ट रिलीज नहीं हुई है लेकिन 2025 के शुरुआती महीनों में कुछ लीक्स और रूमर्स सामने आए हैं। इंडस्ट्री सोर्सेज के अनुसार इस बार कहानी एक स्कूल सेटिंग में घूमेगी, जहां एक शैतानी ताकत स्कूल की लड़कियों को टारगेट करेगी।
पहले पार्ट की तरह ब्लैक मैजिक और सुपरनैचुरल एलिमेंट्स रहेंगे, लेकिन इस बार ये ज्यादा इंटेंस और रियलिस्टिक होगा,जैसे आजकल के सोशल मीडिया और टीनएज लाइफ से जुड़ा हुआ। एक रूमर ये भी है कि प्लॉट में एक सीरियल किलर या घोस्ट का एंगल होगा, जो लड़कियों को ट्रैप करता है।
लेकिन ध्यान रहे फिलहाल ये सब स्पेकुलेशन्स हैं, जो ट्विटर और रेडिट पर वायरल हो रहे हैं। अगर ये सच हुआ तो फिल्म पहले से ज्यादा डरावनी बनेगी, क्योंकि स्कूल एनवायरनमेंट हम सबकी जिंदगी से जुड़ा है।
स्टार कास्ट और रिलीज अपडेट्स
अजय देवगन के वापस आने की उम्मीद है,लेकिन शायद एक नए रोल में। माधवन का कैरेक्टर तो पहले पार्ट में खत्म हो गया था, लेकिन सीक्वल में फ्लैशबैक या न्यू विलेन के रूप में आ सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में कियारा आडवाणी या श्रद्धा कपूर जैसी एक्ट्रेसेज का नाम लिया जा रहा है, जो स्कूल गर्ल्स के रोल में फिट बैठेंगी।
प्रोडक्शन की बात करें तो पैनोरामा स्टूडियोज और जियो स्टूडियोज इसके पीछे हैं और 2026 में रिलीज की बात चल रही है। अगर शैतान 2 सच में ऐसी कहानी लेकर आती है, तो ये हॉरर फैंस के लिए ट्रीट होगी।
FAQ
शैतान 2 कब रिलीज़ होगी?
अभी तक “शैतान 2” की ऑफिशियल रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में आ सकती है। प्रोडक्शन 2025 में शुरू होने की उम्मीद है।
शैतान 2 की कहानी क्या होगी?
अफवाहों के मुताबिक, “शैतान 2” की कहानी एक स्कूल सेटिंग में होगी, जहाँ एक शैतानी ताकत स्कूल गर्ल्स को टारगेट करेगी। ब्लैक मैजिक और सुपरनैचुरल एलिमेंट्स पहले से ज़्यादा डरावने होंगे।
शैतान 2 में कौन-कौन से एक्टर्स होंगे?
अजय देवगन के नए रोल में वापसी की उम्मीद है। आर माधवन का किरदार शायद फ्लैशबैक या नए विलेन के रूप में दिखे। कियारा आडवाणी या श्रद्धा कपूर जैसी एक्ट्रेसेज के नाम भी चर्चा में हैं।
क्या शैतान 2 पहले पार्ट से ज़्यादा डरावनी होगी?
रूमर्स के अनुसार, “शैतान 2” में ब्लैक मैजिक और सुपरनैचुरल एलिमेंट्स को और इंटेंस किया जाएगा, साथ ही स्कूल और टीनएज लाइफ से जुड़ा रियलिस्टिक टच होगा, जो इसे पहले से ज़्यादा डरावना बना सकता है।
शैतान 2 का प्रोडक्शन कब शुरू होगा?
पैनोरामा स्टूडियोज और जियो स्टूडियोज इस प्रोजेक्ट को बैक कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्री-प्रोडक्शन 2025 की शुरुआत में शुरू हो सकता है, लेकिन ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार है।
READ MORE
War 2 Advance Booking: कब से शुरू होगी टिकट की बुकिंग? पहली ही दिन पार होगा 50 करोड़ का आंकड़ा!
Coolie Movie Ki Star fees: रजनीकांत से श्रुति हासन तक, जानें पूरी डिटेल्स