दीपिका की बेटी का “राशिफल” जानकर रणवीर के उड़े होश

horoscope of Deepveer daughter

जानिए दीपवीर की बेटी का नाम और राशिफल

horoscope of Deepveer daughter:बॉलीवुड की सबसे परफेक्ट एक्ट्रेस ने 8 सितम्बर 2024 को बेटी को जन्म दिया है। बेस्ट कपल रणवीर और दीपिका को शादी के 6 सालों बाद आखिर पेरेंट्स बनने की खुशी को एक्सपीरियंस करने का मौका मिल गया है उनके घर में एक नन्ही परी ने जन्म लिया है जिससे उनका सारा घर किलकारियों से गूंजने वाला है और इस समय रणवीर और दीपिका अपनी सबसे बड़ी खुशी को एन्जॉय करने में लगे है।

फैन्स भी इस खुश खबरी से काफी खुश है।खुद रणवीर दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बेबी बर्थ की न्यूज़ फैन्स के साथ शेयर की है।

फिल्मी दुनिया में बड़े बड़े सितारों में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वमिका की ही तरह दीप वीर की ये नन्ही परी भी खुद में एक स्पेशल पर्सनेलिटी होने वाली है। अब फैन्स को इनके नाम को लेकर बहुत ज़ादा बेचैनी है के इस नन्ही परी का नाम क्या होगा।

आज इस आर्टिकल में हम आपको दीपवीर की बेटी का राशिफल बताएंगे और इस क्यूट सी बेबी का नाम जो इस कपल को अपने बेबी का रखना चाहिये।

दीपिका की बेटी का राशिफल आया सामने-

सोशल मीडिया पर दीपिका की बेटी के नामों की लम्बी लिस्ट के सजेशन के बाद अब इस नन्ही परी का राशिफल खूब वायरल हो रहा है। इस नन्ही परी के जन्म के अनुसार जो राशिफल सामने आया है उसने खुद इस बेबी के पिता रणवीर सिंह को हैरत में डाल दिया है।नन्ही परी ज़ादा तर अपनी माँ दीपिका पर जाएगी और ये जानकर रणवीर पूरी तरह से शॉक्ड है।

इस नन्ही परी ने 8 सितम्बर 2024 को जन्म लिया है और इस हिसाब से इस राजकुमारी की राशि कन्या vigro आरही है।इस राशि के लोगों में जो विशेषताये पाई जाती है उन विशेषताओं ने पूरी तरह से रणवीर सिंह को चौका कर रख दिया है। आइये जानते है इस राशि वालों का राशिफल –

अपने राशिफल के हिसाब से दीपिका की बेटी लॉजिकली थॉट्स वाली होगी, अपनी लाइफ में पूरी तरह से प्रैक्टिकल सोच रखने वाली हर तरह की सिचुएशन में आगे बढ़ने वाली अपने लक्ष्य को पाने के लिए।अपने हर काम को सिस्टमेटिक तरीके से करने वाली होगी ये बेबी।

Horoscope Of Deepveer  Daughter

PIC CREDIT INSTAGRAM

कन्या राशि वाले लोग अपने कामों में परफेक्शनिस्ट होते है जो उनकी माँ की भी खूबी है तो ये विशेषता इस बेबी में आना तो पक्का है। इसके अलावा लाइफ में खूब सारी कामयाबी को अपनी मेहनत के दम पर पाने वाली और जिंदगी के हर छोटे बड़े फैसले दिमाग से न लेकर दिल से लेने वाले होते है इस राशि के लोग, तो दीपिका और रणवीर की बेटी भी दिल से ही सोचने वाली होगी।

दीपिका रणवीर की बेटी का नाम आलिया और अनुष्का की तर्ज पर होगा या कोई और यूनिक नेम –
जैसे ही दीपिका की बेटी के जन्म की खबर वायरल हुई फैन्स ने एक लम्बी लिस्ट इस नन्ही परी के नाम की सजेस्ट की है जिसमें कई सारे नाम है। अब लोगों ने कयास लगाने शुरू किये है

के क्या इनकी बेटी का नाम भी अनुष्का विराट की बेटी वमिका या फिर रणबीर आलिया की बेटी राहा की तरह कपल के नामों को मिलाकर बनाया गया स्पेशल नाम होगा या फिर कोई एक दम नया और यूनिक नाम इस बच्चे का रखा जायेगा।

अगर अनुष्का और आलिया की तर्ज पर दीपिका अपनी बेटी का नाम रखना चाहेंगी तो फैन्स ने एक लम्बी लिस्ट तैयार की है जैसे रिद्धि, रविका आदि। आपको थोड़ा इंतज़ार और करना होगा जल्द दीपिका इस इंतज़ार को भी खत्म कर देंगी अपने बच्चे का नाम रिवील करके।

Download 2

PIC CREDIT INSTAGRAM

रणवीर ने सोचा कुछ और हुआ कुछ –

जिस तरह के नामों की शॉर्ट लिस्ट रणवीर ने तैयार की थी उस हिसाब से बेटी के जन्म से उनको तगड़ा धक्का लगा है क्यूंकि उन्होंने अपने एक प्रोग्राम ‘द बिग पिक्चर’ के एक शो में एक कंटेस्टेंट के नाम को अपनी लिस्ट में शामिल करने की परमिशन ली थी

और ये भी बात कही थी कि उनका जब बच्चा होगा तो वो शौर्यवीर नाम रखेंगे लेकिन उनके सपनों पर पानी फिर गया और बच्चे का नाम शौर्यवीर रखने का सपना अब अधूरा ही रह जायेगा क्यूंकि रणवीर की पत्नि दीपिका ने एक बेटी को जन्म दिया है जिसका नाम शौर्यवीर नहीं रखा जा सकता है।

हालांकि रणवीर ने एक इंटरव्यू में बच्चे के जेंडर से कोई फर्क न पड़ने की बात भी कही थी और ये भी कहा था कि औलाद ठीक उस प्रकार है जैसे मंदिर का प्रशाद जहाँ आपसे ये नहीं पूछा जाता कि आप लड्डू लेंगे या फिर बर्फी जो मिलता है हम उसे श्रद्धा से लेते है प्रशाद को वो ही नियम बच्चे के मामले में भी लागू होता है।

READ MORE

“सोफिया अंसारी”बोल्डनेस की कर दी हद पार, वायरल हुई ये बोल्ड रील

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment