धर्म दलित ऊंच नीच जाती पर आधारित आंखे भर देने वाली Homebound

Homebound

निर्देशक नीरज घायवान की फिल्म के मुख्य किरदारों में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा, और जाह्नवी कपूर देखने को मिलते हैं। क्या वजह रही कि 1 घंटा 59 मिनट की इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा गया है? इसे प्रोड्यूस किया है धर्मा प्रोडक्शन, यानी कि करण जौहर द्वारा। यह एक बेहतरीन फिल्म है जो ऑस्कर डिजर्व करती है। ईशान और विशाल का काम ऐसा है कि उनके किरदारों से दर्शक खुद को पूरी तरह से जोड़ लेते हैं। इन दोनों एक्टरों ने अपनी एक्टिंग से इरफान खान और मनोज बाजपेयी जैसे एक्टरों की याद दिलाई है।

कहानी

कहानी मुस्लिम और दलित लड़के पर आधारित है। मोहम्मद शोएब अली (ईशान खट्टर) और चंदन कुमार (विशाल जेठवा) के किरदारों में दिखाए गए हैं। यह दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में बहुत से भेदभाव को झेलते आ रहे हैं और एक अच्छी, खुशहाल जिंदगी जीने के लिए पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं। विशाल के दिल में एक बात खटकती रहती है कि शायद वह पुलिस में भर्ती होने के बाद भी भेदभाव को वैसे ही झेले, जैसे कि अभी के समय में वह झेल रहा है। कुछ समय बाद चंदन की मुलाकात सुधा से होती है और इन दोनों में प्यार हो जाता है। यहाँ कोविड के समय को पेश किया गया है। जिन दर्शकों को सिनेमा से प्यार है, उन्हें यह फिल्म बिलकुल भी मिस नहीं करनी चाहिए। यहाँ दोस्ती, स्ट्रगल, सामाजिक भेदभाव, और धर्म के आधार पर भेदभाव, सब कुछ एक साथ एक कहानी में देखने को मिलता है।

एक सीन में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच चल रहा है और इस मैच में पाकिस्तान भारत से करारी हार का सामना करता है। तब ईशान, जो एक मुस्लिम किरदार में हैं, से कहा जाता है, “तुम तो बहुत दुखी दिखाई दे रहे हो।” यहाँ स्कूल के बच्चे दलित महिला के बनाए हुए खाने को नहीं खाते। चंदन कुमार अपने आप को जनरल बताने लगता है, यहाँ तक कि वह जाह्नवी कपूर से भी खुद को जनरल कास्ट का ही बताता है। यहाँ पर एक डायलॉग है, “शेर की खाल पहन लेने से सुअर शेर नहीं बन जाता।” बहुत सारे ऐसे सीन हैं जो कमजोर दिल वाले इंसानों की आँखों से आंसू निकाल देंगे।

निष्कर्ष

जितनी तारीफ करें इन दोनों की एक्टिंग की, उतनी कम है। बड़े-बड़े एक्टरों को इन्होंने अपनी एक्टिंग से पानी पिलाने का काम किया है। जाह्नवी कपूर उस तरह की एक्टिंग करती नहीं दिखीं। वह देसी किरदार में थीं, पर लगती नहीं। मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5 स्टार में से 3.5 स्टार की रेटिंग।

READ MORE

नोरमा: सास और दामाद के बीच रिश्ता, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, जानें क्या है खास

2025 की बेस्ट फिल्मों में से एक: आखिर क्या है यहाँ खास

This Week Upcoming Movies: जानिए इस हफ्ते अखंड 2, लव गुरु, करम और रघु डकैत के साथ कौन-कौन सी फिल्में होंगी रिलीज़

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts