Hollywood Nepotism Debate: डकोटा जॉनसन, बिल स्कार्सगार्ड और लिली रोज़ डेप की प्रतिभा और पारिवारिक कनेक्शन की जंग

Hollywood Nepotism Debate

लॉस एंजिल्स: हॉलीवुड में नेपोटिज़म की चर्चा फिर से गर्म है। डकोटा जॉनसन, बिल स्कार्सगार्ड और लिली रोज़ डेप जैसे सितारे इस बहस का हिस्सा बन रहे हैं। इनके माँ बाप की शोहरत ने इन्हें हॉलीवुड इंडस्ट्री में काम मिलने के शुरुआती मौके तो दिलाए लेकिन क्या ये सितारे अपने टैलेंट से जगह बना रहे हैं? आइए इनकी ताजा खबरों पर नजर डालते हैं, यह मुद्दा हॉलीवुड के कनेक्शन्स और टैलेंट की जंग को सामने लाता है।

डकोटा जॉनसन का सफर

डकोटा जॉनसन, जिनकी मां मेलानी ग्रिफिथ और पिता डॉन जॉनसन मशहूर अभिनेता हैं, जिहोने “फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे” से सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब वह नेटफ्लिक्स की “रेबेल रिज” में एक्शन करते नजर आ रही हैं। डकोटा ने टाइपकास्टिंग तोड़ने की कोशिश की है, उनकी नई फिल्म में दमदार किरदार से लोग प्रभावित हैं, फिर भी सोशल मीडिया पर कुछ लोग कहते हैं कि उनकी शुरुआत माता पिता की वजह से आसान थी। हालाँकि डकोटा का कहना है कि वह अपनी मेहनत से आगे बढ़ रही हैं।

Dakota Jonson
Image Credit: Imdb

बिल स्कार्सगार्ड

बिल स्कार्सगार्ड, जिनके पिता स्टेलन स्कार्सगार्ड और भाई अलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड हॉलीवुड के बड़े नाम हैं,इन्होने “इट” में पेनीवाइज बनकर दर्शकों को डराया था और हाल ही में वह “नोस्फेरातु” में खूंखार काउंट ऑरलोक का किरदार निभा रहे हैं। बिल का कहना है कि वह अपने परिवार के नाम से नहीं बल्कि अभिनय से पहचान बनाना चाहते हैं, लेकिन इंडस्ट्री में कई लोग मानते हैं कि स्कार्सगार्ड परिवार का नाम उनके लिए दरवाजे खोलता है।

Bill Skarsgård
Image Credit: Imdb

लिली रोज़ डेप

लिली रोज़ डेप, जॉनी डेप और वैनेसा पारादीस की बेटी भी “नोस्फेरातु” में एलेन हटर का किरदार निभा रही हैं। लिली ने हाल ही में हार्पर्स बाजार से बातचीत में कहा कि उनके पिता की फिल्मों ने उन्हें बचपन में प्रभावित किया था, लेकिन वह अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हैं। फिर भी नेपोटिज़म की बात उनके पीछे पड़ती है।

Lilly Roz
Image Credit: Imdb

नेपोटिज़म का मुद्दा

हॉलीवुड में नेपोटिज़म कोई नई बात नहीं है डकोटा, बिल और लिली जैसे सितारों को शुरुआती मौके उनके माता पिता की वजह से मिले, यह बात इंडस्ट्री में चर्चा का विषय है, विशेषज्ञों का कहना है कि कनेक्शन्स से शुरुआत तो आसान हो सकती है लेकिन लंबे समय तक टिकने के लिए प्रतिभा जरूरी है। सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि ये सितारे अपनी मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग मानते हैं कि परिवार का नाम अभी भी उनके करियर को रफ्तार देता है।

ताजा खबरें

डकोटा की “रेबेल रिज” को समीक्षक सराह रहे हैं। वहीँ लिली ने हाल ही में अपने करियर और पिता जॉनी डेप से अलग पहचान बनाने की बात कही है। ये तीनों सितारे नेपोटिज़म की बहस के बीच अपनी प्रतिभा साबित करने में जुटे हैं। डकोटा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपने काम से जानी जाना चाहती हैं, बिल और लिली भी यही कोशिश कर रहे हैं।

हॉलीवुड में नेपोटिज़म की बहस नई नहीं है, डकोटा, बिल और लिली जैसे सितारे अपने टैलेंट से इस बहस को चुनौती दे रहे हैं, लेकिन उनका परिवार का नाम हमेशा चर्चा में रहता है।

READ MORE

S Line Episode 3 Release Date: एक ऐसा पावर जो आपको दिखाता है सामने वाले का फिज़िकल रिलेशन काउंट्स, जानिए कैसे

Head Over Heels 2025: कोरियन रोमांटिक हॉरर थ्रिलर शो क्या आपका दिल जीत पाएगा ?

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now