क्या इस फिल्म में असली घोड़े का सिर इस्तेमाल हुआ?

Did Hollywood movie use real horse heads in scen IN GOD FATHER MOVIE

फिल्मी दुनिया में कुछ ऐसी कहानियाँ होती हैं जिन्हें सुनकर दिमाग चकरा जाता जाता है। ऐसी ही एक अफवाह है कि एक फेमस हॉलीवुड फिल्म के एक सीन को एक दम असली बनाने के लिए उस फिल्म में असली घोड़े का सिर इस्तेमाल किया गया था। क्या ये सच हो सकता है या फिर यह बस लोगों का बनाया हुआ एक मिथ है? चलिए इस रहस्य को खंगालते हैं।

फिल्मों में घोड़े से पुराना रिश्ता

घोड़े और सिनेमा का रिश्ता पुराना रहा है, चाहे ‘मुगल ए आज़म’ का युद्ध वाला सीन हो या हॉलीवुड की वेस्टर्न फिल्मों में घुड़सवारी, घोड़े हमेशा ही फिल्म की जान रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या कभी किसी डायरेक्टर ने इतना घटिया कदम उठाया हो सकता है, जिसमें वह अपनी फिल्म को ज्यादा चर्चाओं में लाने के लिए एक असली घोड़े का सिर फिल्म के सीन में डाल दे।

हालाकि सुनने में तो यह एक डरावनी कहानी जैसा ही लगता है लेकिन इसका सच कुछ और है, क्योंकि पुराने ज़माने मे जब CGI और VFX जैसी तकनीक नहीं थी तब किसी डरावने सीन के लिए नकली चीजों का इस्तेमाल किया जाता था जिनमें मॉडल्स और प्रॉप्स जैसी चीजें शामिल थीं। ये इतने शानदार होते थे कि दर्शकों को लगता था कि यह एक दम असली है।

God Father Movie ,Real Horse Head Sceen
Image Credit: Imdb

क्या है उस मशहूर सीन का सच?

हॉलीवुड की एक मशहूर गैंगस्टर फिल्म का ज़िक्र अक्सर होता है जिसमें बिस्तर पर घोड़े का सिर दिखाया गया था। लोग आज भी उस सीन को याद करके परेशान हो उठते हैं, लेकिन क्या वो घोड़े का सिर असली था? बिल्कुल नहीं, बल्कि वो एक खास तकनीक से बना प्रॉप था, जिसे देखकर उस समय सबके होश उड़ गए थे। भारत में भी ‘शोले’ या ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों में घोड़ों के साथ गजब के सीन शूट हुए हैं पर असली सिर की बात ये बस अफवाह लगती है।

कानून और सवाल

आजकल फिल्म इंडस्ट्री में जानवरों की सुरक्षा के लिए सख्त नियम हैं, PETA जैसे संगठन हर कदम पर नज़र रखते हैं। अगर कोई असली घोड़े का सिर इस्तेमाल करता है तो कानूनी पचड़ा तो बनता ही है, साथ में जनता का गुस्सा भी भड़कता है। पुरानी बी ग्रेड फिल्मों में ऐसी कहानियाँ ज़रूर सुनाई देती हैं पर इसका आजतक कोई भी ठोस सबूत नहीं मिला है।

अफवाहों से मुफ्त की पब्लिसिटी:

ऐसी कहानियाँ अक्सर फिल्मों को और भी ज्यादा मशहूर करने के लिए उड़ाई जाती हैं,क्योंकि पुराने समय में अगर किसी फिल्म में डरावना सीन होता था, तो लोग उस फिल्म को ज़रूर देखना चाहते हैं। लेकिन असल में नकली सिर बनाना आसान और काफी सस्ता है।

READ MORE

Snyder Superman VS James Gunn Superman: जैक स्नाइडर और जेम्स गन, किसका सुपरमैन है बेस्ट?

Upcoming Movies 15-17 and 18 July: हर हर महादेव,सैय्यरा, फ़लास्क और एक्का जैसी फिल्मों के साथ सावन की फुहार को करें एन्जॉय

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now