फिल्मी दुनिया में कुछ ऐसी कहानियाँ होती हैं जिन्हें सुनकर दिमाग चकरा जाता जाता है। ऐसी ही एक अफवाह है कि एक फेमस हॉलीवुड फिल्म के एक सीन को एक दम असली बनाने के लिए उस फिल्म में असली घोड़े का सिर इस्तेमाल किया गया था। क्या ये सच हो सकता है या फिर यह बस लोगों का बनाया हुआ एक मिथ है? चलिए इस रहस्य को खंगालते हैं।
फिल्मों में घोड़े से पुराना रिश्ता
घोड़े और सिनेमा का रिश्ता पुराना रहा है, चाहे ‘मुगल ए आज़म’ का युद्ध वाला सीन हो या हॉलीवुड की वेस्टर्न फिल्मों में घुड़सवारी, घोड़े हमेशा ही फिल्म की जान रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या कभी किसी डायरेक्टर ने इतना घटिया कदम उठाया हो सकता है, जिसमें वह अपनी फिल्म को ज्यादा चर्चाओं में लाने के लिए एक असली घोड़े का सिर फिल्म के सीन में डाल दे।
हालाकि सुनने में तो यह एक डरावनी कहानी जैसा ही लगता है लेकिन इसका सच कुछ और है, क्योंकि पुराने ज़माने मे जब CGI और VFX जैसी तकनीक नहीं थी तब किसी डरावने सीन के लिए नकली चीजों का इस्तेमाल किया जाता था जिनमें मॉडल्स और प्रॉप्स जैसी चीजें शामिल थीं। ये इतने शानदार होते थे कि दर्शकों को लगता था कि यह एक दम असली है।

क्या है उस मशहूर सीन का सच?
हॉलीवुड की एक मशहूर गैंगस्टर फिल्म का ज़िक्र अक्सर होता है जिसमें बिस्तर पर घोड़े का सिर दिखाया गया था। लोग आज भी उस सीन को याद करके परेशान हो उठते हैं, लेकिन क्या वो घोड़े का सिर असली था? बिल्कुल नहीं, बल्कि वो एक खास तकनीक से बना प्रॉप था, जिसे देखकर उस समय सबके होश उड़ गए थे। भारत में भी ‘शोले’ या ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों में घोड़ों के साथ गजब के सीन शूट हुए हैं पर असली सिर की बात ये बस अफवाह लगती है।
कानून और सवाल
आजकल फिल्म इंडस्ट्री में जानवरों की सुरक्षा के लिए सख्त नियम हैं, PETA जैसे संगठन हर कदम पर नज़र रखते हैं। अगर कोई असली घोड़े का सिर इस्तेमाल करता है तो कानूनी पचड़ा तो बनता ही है, साथ में जनता का गुस्सा भी भड़कता है। पुरानी बी ग्रेड फिल्मों में ऐसी कहानियाँ ज़रूर सुनाई देती हैं पर इसका आजतक कोई भी ठोस सबूत नहीं मिला है।
अफवाहों से मुफ्त की पब्लिसिटी:
ऐसी कहानियाँ अक्सर फिल्मों को और भी ज्यादा मशहूर करने के लिए उड़ाई जाती हैं,क्योंकि पुराने समय में अगर किसी फिल्म में डरावना सीन होता था, तो लोग उस फिल्म को ज़रूर देखना चाहते हैं। लेकिन असल में नकली सिर बनाना आसान और काफी सस्ता है।
READ MORE
Snyder Superman VS James Gunn Superman: जैक स्नाइडर और जेम्स गन, किसका सुपरमैन है बेस्ट?