Hitman Agent Jun: मौत को उंगलियों पर नचाने वाले, हिटमैन की कहानी।

Hitman Agent Jun

साउथ कोरियाई सिनेमा ने पिछले कुछ सालों से दुनिया भर में काफी तरक्की हासिल की है और अपनी फिल्मों से एक अलग पहचान बनाई है। चाहे ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म “पैरासाइट” हो या फिर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज “स्क्विड गेम” जिसे दुनिया भर में जमकर देखा गया। इसी कड़ी में साउथ कोरियाई फिल्म “हिटमैन:एजेंट जुन” भी शामिल है।

जिसे साल 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। अब तक इस फिल्म का हिंदी डब वर्जन उपलब्ध नहीं था,लेकिन हाल ही में इसे हिंदी भाषा में भी रिलीज कर दिया गया है। आइए इसकी पूरी जानकारी जानते हैं।

फिल्म की कहानी:

हिटमैन:एजेंट जुन की कहानी क्वोन सांग-वू और ह्वांग वू-सूल-हाय जैसे किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का निर्देशन चोई वोन-सब ने किया है। यह कहानी मुख्य रूप से क्राइम थ्रिलर ड्रामा पर आधारित है। जिसमें एक्शन और सस्पेंस भी भरपूर देखने को मिलता है।

कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब एक बुजुर्ग महिला की एंट्री होती है जो अपनी नातिन के अपहरण के मामले में उसे ढूंढने की गुहार हिटमैन से लगाती है। हालांकि शुरुआत में हिटमैन इस केस को लेने से हिचकिचाता है,लेकिन जैसे जैसे वह इस मामले की गंभीरता को समझता है वैसे वैसे वह इसे सुलझाने में जुट जाता है।

फिल्म में कई रोमांचक ट्विस्ट और तनाव देखने को मिलते हैं। भले ही यह कहानी एक पेशेवर हिटमैन के इर्द गिर्द घूमती हो,जो पहले भी कई फिल्मों में दिखाया जा चुका है। लेकिन हिटमैन में जिस तरह से कहानी को प्रस्तुत किया गया है वह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी।

ओटीटी रिलीज डेट:

जैसा कि हमने आपको बताया इससे पहले “हिटमैन: एजेंट जुन” फिल्म केवल अन्य भाषाओं में ही उपलब्ध थी। जिनमें अंग्रेजी और कोरियाई जैसी भाषाएं शामिल थीं,लेकिन अब लगभग तीन साल के इंतजार के बाद हिटमैन को हिंदी डबिंग के साथ रिलीज कर दिया गया है,आप इसे 28 मार्च 2025 से “लायंस गेट प्ले” ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

क्यों देखें हिटमैन?

शानदार एक्टिंग:

फिल्म का मुख्य किरदार क्वोन सांग वू ने निभाया है, जो एक हिटमैन की भूमिका में है। यह किरदार बाहर से गुस्सैल और साहसी है,लेकिन अंदर से उतना ही नरम दिल भी रखता है जो कहानी में आगे चलकर दिखाई देता है।

इमोशंस से भरपूर:

हिटमैन की कहानी उस बुजुर्ग महिला की नातिन को ढूंढने के मिशन पर आधारित है। यह एक भावनाओं से भरा सफर है जिसमें एक कठोर दिल वाला हिटमैन भी पिघल जाता है।

कोरियाई फिल्मों के शौकीनों के लिए तोहफा:

अगर आप उन दर्शकों में से हैं,जिन्हें एक्शन से भरपूर कोरियाई फिल्में देखना पसंद है और जो आपके दिल को सुकून देती हों तो “हिटमैन:एजेंट जुन” आपके लिए एकदम सही है। इसका एक्शन और थ्रिल आपको बोर नहीं होने देगा। साथ ही इसे देखने का एक प्लस पॉइंट यह भी है कि आप इसे घर बैठे लायंस गेट प्ले पर देख सकते हैं।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts