Hina Khan South Korea Photos: साल 2005 में अपने टीवी करियर की शुरुआत करने वाली कलाकार ‘हिना खान’ ने अपनी जिंदगी में अब तक दर्जनों टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया है।
हालांकि उनके कुछ मुख्य शोज की बात करें तो इनमें कसौटी जिंदगी की, जो साल 2018 में शुरू हुआ था, डैमेज्ड 2, जो 2020 में रिलीज हुआ था और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियल्स शामिल हैं।
इन शोज में हिना ने अपनी एक खास पहचान बनाई और लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी। हालांकि बीते दिनों हिना खान से जुड़ी ‘ब्रेस्ट कैंसर’ की खबर ने सबको चौंका दिया। यह खबर इतनी दिल दहलाने वाली थी कि,
किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि हिना खान जैसी बेबाक अभिनेत्री को भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। बाद में हिना ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी पुष्टि की थी।

लंबे समय तक इलाज चलने के बाद, अब अपने इन बुरे दिनों को पीछे छोड़ने के लिए वह अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ छुट्टियां मनाने निकली हैं। हिना ने इस ट्रिप की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की हैं,जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।
हिना खान की वायरल तस्वीरें:
हाल ही में हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल साउथ कोरिया की ट्रिप पर गए हैं। हिना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इस ट्रिप की कई तस्वीरें साझा की हैं।
उन्होंने बताया कि वह और उनके बॉयफ्रेंड साउथ कोरिया की राजधानी सियोल की मशहूर जगहों की सैर कर रहे हैं। तस्वीरों में वह साउथ कोरिया के सांस्कृतिक और पर्यटक स्थलों का आनंद लेते हुए दिखाई दे रही हैं। कुछ तस्वीरों में वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डाले आराम से टहलती हुई नजर आ रही हैं।
हिना खान के हालिया प्रोजेक्ट्स:
हाल ही में अभिनेत्री हिना खान की एक बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसका नाम गृह लक्ष्मी है। इसे साल 2025 में रिलीज किया गया था और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया।

यह वेब सीरीज प्रसार भारती द्वारा शुरू किए गए नए ओटीटी प्लेटफॉर्म एपिक टीवी पर रिलीज हुई थी। गृह लक्ष्मी को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया और हिना खान के अभिनय की जमकर तारीफ हुई। वर्तमान समय में हिना के प्रशंसक उनके जल्द से जल्द कैंसर से पूरी तरह ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।
READ MORE
Khushi Mukherjee New Viral Video: खुशी मुखर्जी का वायरल वीडियो और विवाद
एक बार फिर हुआ इंस्टाग्राम पर Trisha Kar Madhu ka viral Video