Hina Khan Ki Shaadi: बीते दिनों एक गंभीर खबर सामने आई थी,जो टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान से संबंधित थी। हिना खान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं,जिसकी पुष्टि उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से की थी। हिना का इलाज लंबे समय से चल रहा था और उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए।
अब हिना खान से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है,जिसमें बताया जा रहा है कि अभिनेत्री हिना खान की शादी हो गई है।
हिना खान की शादी:
हिना खान और रॉकी जयसवाल के रिश्ते की जानकारी जगजाहिर है और हिना ने भी इस रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि की थी। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हिना खान और रॉकी जयसवाल की शादी” की खबरें वायरल हो रही हैं।
#HinaKhan marries her longtime boyfriend #RockyJaiswal after more than a decade of dating.
— Filmfare (@filmfare) June 4, 2025
Congratulations to the lovely couple!❤️#Celebs pic.twitter.com/7y5G3uX5CM
हिना खान ने अपनी शादी से जुड़ी तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की हैं। साथ ही उनके पति रॉकी जयसवाल ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इन तस्वीरों को साझा किया है।
कौन हैं रॉकी जयसवाल?
हालांकि इंटरनेट पर रॉकी जयसवाल के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन कुछ स्रोतों के अनुसार,रॉकी जयसवाल एक बिजनेसमैन होने के साथ-साथ लेखक,निर्माता और निर्देशक भी हैं। अभिनेत्री हिना खान ने अपने और रॉकी जयसवाल के रिश्ते के बारे में पहली बार यूट्यूब चैनल “करली टेल्स” के एक इंटरव्यू में खुलासा किया था।
जिसमे हिना ने बताया था कि वह रॉकी जयसवाल को कभी नहीं भूल सकतीं,क्योंकि रॉकी ने उस मुश्किल समय में उनका साथ दिया जब वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं।
READ MORE
Aankhon Ki Gustaakhiyan: विक्रांत मैसी की नई फिल्म का ट्रेलर, जल्द होगा रिलीज़।
Cocktail 2 Cast: कॉकटेल 2 मूवी, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग।