Heeramandi Male Actors name reveal:भारतीय सिनेमा जगत में न जाने कितने बेहतरीन कलाकार मौजूद है इन्ही बेहतरीन कलाकारों में से हीरामंडी जैसी हीरों की खान में से ढूंढ कर दो रतनो के नाम सामने लेकर आये है इस सीरीज के मेकर संजय लीला भंसाली, जिनमे से एक का नाम है शेखर सुमन जो एक बहुत ही बेहतरीन एक्टर है और अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते है तो दूसरा नाम है फरदीन खान का जो 14 सालों के संजय लीला भंसाली के सपने को सच करने के लिए खुद भी पूरे 14 सालों के बाद बॉलीवुड ने एंट्री मार चुके है।
Table of Contents
हीरामंडी का एक और पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें इस सीरीज के मेल एक्टर्स को दर्शकों के सामने रखा गया है और इस पोस्टर ने आते ही सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। नेटफ्लिक्स के ऑफिसियल अकाउंट पर इस सीरीज के मेल करैक्टर्स की घोषणा कर दी गई है जिससे फैंस में एक अलग ही तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले से ही एक शक्तिशाली टीम के बाद इसमें और इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों के नाम जुड़ चुके है जिनमे फरदीन खान, अध्ययन सुमन और शेखर सुमन बाप बेटे के साथ तहा शाह बद्दुश के नाम शामिल है।
1- फरदीन खान – वली मोहम्मद के रोल में
फरदीन खान इस सीरीज के मेन लीड रोल करैक्टर है जिनकी भूमिका बहुत ही वर्सटाइल होने वली है जिस तरह उनका पोस्टर रिवील किया गया है और कुछ शब्द उनके फोटो के साथ जोड़े गए है उससे इनके रोल का महत्व और शक्ति साफ तौर पर पता चल रही है।
इनके प्रभावशाली पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कुछ इस प्रकार लिखा है कि –
प्यार और कर्तव्य के बीच फसे फरदीन खान वली मोहम्मद के रोल में अपने दिल की इच्छाओं को सुलझाने के लिए तैयार है फरदीन खान वली मोहम्मद के रूपये में एक बार फिर स्क्रीन पर वापसी कर रहे है।
2- अध्ययन सुमन – जोरावर के रोल में
सीरीज में इस कलाकार की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण है और जिस तरह अध्ययन सुमन का जोरावर कि तरह लुक सामने आया है उससे पता चल रहा है कि इनका रोल भी कहानी में काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है। मेकर्स ने इनका पोस्टर शेयर करते हुए लिखा –
लज्जो के लिए जोरावर का प्यार एक झूलसा देने वाला अलीनगन है जहाँ जूनून का स्तर एक अलग लेवल का है लेकिन जब इसका प्यार इसको आवाज देगा तो क्या जोरावर जवाब दें पायेगा? जानने के लिए आपको 1 मई का इंतजार करना होगा जोरावर के रंगीले मिजाज से मिलने के लिए।
3- शेखर सुमन – जुल्फिकार के रोल में
शेखर सुमन जि होने काफी समय के बाद एक बार फिरसे अभिनय कि दुनिया में वापसी की है इस पीरियड ड्रामा में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आने वाले है क्यूंकि जिस तरह से इनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया गया है जुल्फिकार की भूमिका में शेखर सुमन एक अलग ही अंदाज में नज़र आने वाले है।
नेटफ्लिक्स इंडिया के द्वारा शेखर सुमन का जुल्फिकार के रोल में एक पोस्टर शेयर करते हुए कुछ लाइने भी लिखी है जिससे जुल्फिकार का रंगीन करैक्टर और मल्लिकाजान के साथ उसकी निष्ठां को दिखाने की कोशिश की गई है।
4- तहा शाह बद्दुश – ताजदार के रोल में
मेल रोल में एक और महत्वपूर्ण नाम जो की एक नवाब के बेटे की भूमिका में है ये नवाब प्यार और परम्परा के बीच बुरी तरह फसा हुआ दिखाया गया है।तहा शाह बद्दुश एक बहुत ही टैलेंटेड अभिनेता है और इस हीरामंडी जैसे एक बहुत बड़े बजट की फिल्म में इस कलाकार को लेना इस सीरीज के साथ पूरी तरह से शि साबित होगा।
ताजदार की भूमिका प्यार और परम्परा के बीच फसे हुए इंसान की दिखाई गई है जो अपनी आजादी का सबब ढूंढने में लगा हुआ है।
इन सभी कलाकारो की जिंदगी की उलझी हुई गुथथी को सुलझाने केलिए आपको बस 1 अप्रैल तक का इंतज़ार और करना होगा।