heart eyes movie review in hindi:7 फरवरी 2025 के दिन अमेरिकी सिनेमाघरों में एक स्लैशर हॉरर फिल्म रिलीज हुई थी,जिसे वेलेंटाइनडे के ठीक पहले लाया गया और लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया। और अब फाइनली “हार्ट आइज” (Heart Eyes) को 4 मार्च 2025 के दिन “वीओडी” रेंटल पर रिलीज कर दिया गया है।
इसका डायरेक्शन “जोश रूबेन” ने किया है,जिन्होंने इससे पहले बहुत सारी टीवी सीरीज में काम भी किया है। फिल्म के मुख्य किरदारों की बात करें तो इसमें मेसन गुडिंग, ओलिविया होल्ट और गिगी जुम्बाडो नजर आते हैं। हार्ट आइज की कहानी मुख्य रूप से एक साइको किलर पर आधारित है।

कहानी:वेलेंटाइन वाइब
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से अमेरिका के सिएटल शहर में सेट की गई है जहाँ वेलेंटाइन डे का समय नजदीक आ रहा है। सारा शहर रोशनी और खुशियों से चमक रहा है,हर तरफ वेलेंटाइन की धूम है लेकिन इसी शहर में एक ऐसी इंसान भी शामिल है जो ईश्वर से काफी नाखुश है।
अल्ली (ओलिविया होल्ट) जो एक बड़े मीडिया हाउस के लिए काम करती है और हालही में अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के कारण पूरी तरह टूट चुकी है। दूसरी ओर,अल्ली के एक प्रोजेक्ट को पूरा करने में मदद कर रहा है “जे” (मेसन गुडिंग) जो पेशे से फ्रीलांसर है। वेलेंटाइन डे की रात सिचुएशन कुछ ऐसी बनती है कि अल्ली और जे को देर रात तक काम करना पड़ता है। उसी रात वे एक रेस्टोरेंट में जाते हैं,
Video credit: Sony Pictures Entertainment
जहाँ अल्ली की मुलाकात अपने पुराने बॉयफ्रेंड से हो जाती है। चूँकि अल्ली का अपने बॉयफ्रेंड से पहले ही ब्रेकअप हो चुका है, वह उसे जलाने के लिए अपने दोस्त जे को चूम लेती है। लेकिन इसी रेस्टोरेंट में इन तीनों के अलावा एक और शख्स मौजूद था, जो इन पर नजर रखे हुए था और वह कोई और नहीं, बल्कि किलर था। इस घटना के बाद भले ही ये तीनों अपने-अपने रास्ते चले जाएँ,
लेकिन यह किलर अल्ली और जे के पीछे पड़ जाता है। उसे लगता है कि अल्ली और जे एक कपल हैं। यह किलर हर वेलेंटाइन डे पर नए-नए कपल्स को ढूँढता है और मुँह पर हार्ट बना हुआ मास्क पहनकर उन्हें मौत के घाट उतारता है। इस बार उसका टारगेट अल्ली और जे हैं। अब ये दोनों इस साइको किलर से कैसे बचते हैं और इस दौरान एक-दूसरे के करीब कैसे आते हैं, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

फिल्म की कमियाँ:नएपन की कमी
“हार्ट आइज” की पटकथा फिलिप मर्फी,क्रिस्टोफर लैंडन और माइकल कैनेडी ने लिखी है। सच कहूँ तो फिल्म की कहानी में कुछ खास नयापन नहीं झलकता क्योंकि इस तरह की थीम पर पहले भी दर्जनों फिल्में बन चुकी हैं चाहे वह 90 के दशक की “स्क्रीम” फ्रेंचाइजी हो या “ए नाइटमेयर ऑन एल्म स्ट्रीट”।
पॉजिटिव पॉइंट्स:मनोरंजन करने लायक
फिल्म में मौजूद दोनों मुख्य किरदारों के बीच की भावनात्मक नजदीकी को जिस तरह दिखाया गया है, वह देखने में काफी अद्भुत है। एक तरफ ‘अल्ली’ जो अपनी जिंदगी से तंग आ चुकी है,तो दूसरी ओर ‘जे’ जो अपने करियर और जीवन के असली मूल्यों को खोज रहा है। जिस तरह ये दोनों किरदार मिलते हैं, उसे देखकर दर्शक इनसे काफी जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। यह फिल्म को और मजबूती प्रदान करता है।
फाइनल वर्डिक्ट:पुराना कॉन्सेप्ट नई वाइब
यदि आप हॉलीवुड और बॉलीवुड की स्लैशर फिल्में देखना पसंद करते हैं और “स्क्रीम” या “सॉ” जैसी फिल्में आपको अलग आयाम पर ले जाती हैं, तो “हार्ट आइज” को बिल्कुल भी मिस न करें। यह आपका समय बर्बाद नहीं करती। फिल्म की लंबाई काफी कम है, जिसे आप फटाफट देख सकते हैं।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 3/5
Mickey 17 क्या यह आपके समय के लायक है
Cleaner Movie:सेना की एक्स जवान,मुश्किल में उसके भाई की जान।