Head Over Heels Episode 11 and 12 Release Date: जानिए क्या होगा अंत, क्या पार्क सेओंग अपने प्यार को बचाने में होगी कामयाब या आएगा कोई नया ट्विस्ट

Head Over Heels Episode 11 and 12 Release Date

अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर कोरियन लैंग्वेज में बना टीवीएन ओरिजिनल शो जिसका नाम हेड ओवर हील्स है 23 जून 2025 को इस शो का प्रीमियर किया गया था। शो के टोटल 12 एपिसोड है जिसमें से 10 अभी तक रिलीज हो चुके हैं और कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग मोड पर आकर रुकी है कि दर्शकों को इसके अगले एपिसोड का इंतजार बेसब्री से है। शो के डायरेक्टर हैं Kim Yong Wan जिन्होंने द व्हर्लविंड और इफ यू विश अपऑन मी जैसे शो को पहले भी डायरेक्शन दिया है।

आईए जानते हैं रोमांस ड्रामा फैंटसी और सुपरनैचुरल एलिमेंट्स से भरपूर शो के रिलीज हुए 10वें एपिसोड में ऐसा क्या दिखाया गया है की कहानी क्लिप हैंगिंग मोड पर आकर रूकती है और दर्शकों से अगले एपिसोड की रिलीज का इंतजार बहुत ज़्यादा मुश्किल हो रहा है।

हेड ओवर हील्स एपिसोड 10 स्टोरी:

एपिसोड 10 की कहानी की शुरुआत पार्क सेओंग से होती है जिसे इस बात का पता चलता है कि ग्योंग वू के ऊपर बोंग सू नाम की एक बुरी आत्मा का साया है जो ग्योंग वू को इस दुनिया से दूसरी दुनिया में ले जाने के प्रयास में लगा हुआ है।

दूसरी और आपको योम ह्वा देखने को मिलेगी जो यमदूतों को बुलाती है और उसकी इस हरकत से बोंग सू काफी गुस्से में आ जाता है उसकी इस हरकत का खामियाज़ा उसकी मां को भुगतना पड़ता है। बोंग सू अपनी बुरी शक्तियों का इस्तेमाल करके योम ह्वा के खिलाफ मंत्र पढ़ने लगता है जिसका उल्टा प्रभाव उसकी मा कों श्रापित कर देता है।इसके साथ ही आपको पार्क सेओंग और ग्योंग वू के बीच रिश्ता और भी ज़्यादा गहरा होता हुआ देखने को मिलेगा।

इसी मोड़ पर एपिसोड 10 का अंत कर दिया जाता है जो दर्शकों के इंट्रेस्ट को आने वाले एपिसोड की रिलीज़ का इंतज़ार करने पर मजबूर कर रहा है।

हेड ओवर हील्स एपिसोड 11 और 12 रिलीज डेट:

शो के अभी तक रिलीज़ हुए सभी एपिसोड हर हफ्ते मंडे और ट्यूसडे को रिलीज़ किये गए है और अपनी इसी स्ट्रेटजी को फॉलो करते हुए सो के बचे हुए लास्ट 2 एपिसोड भी आने वाले मंडे और ट्यूसडे को रिलीज कर दिए जाएंगे। बात करें अगर डेट की तो 28 और 29 जुलाई 2025 को शो अपने दोनों आखरी एपिसोड के साथ अंत करेगा।

READ MORE

Paranthu Po OTT:तमिल-केरल रोड ट्रिप बाप-बेटे की भावुक रोड ट्रिप जो आपको रुला देगी जाने किस ओटीटी पर होगी रिलीज़

Paranthu Po OTT:तमिल-केरल रोड ट्रिप बाप-बेटे की भावुक रोड ट्रिप जो आपको रुला देगी जाने किस ओटीटी पर होगी रिलीज़

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts