हेड ओवर हील्स कोरियन लैंग्वेज में बना एक रोमांस से भरपूर ड्रामा जिसने अपने 12 एपिसोड की सीरीज को पूरा कर लिया है। दर्शकों के द्वारा यह शो बहुत ज्यादा पसंद किया गया है जिसे माय ड्रामा लिस्ट के अनुसार 401 की रैंकिंग मिली है। Cho Yi Hyun की मुख्य भूमिका वाला यह शो जिसमें वह पार्क सेओंग ए का किरदार निभाते हुए देखने को मिलेंगी, जो हर रोज रात में एक फेयरी चेओन जी में बदल जाती है। इनके साथ मुख्य मेल कलाकार के तौर पर Choo Young Woo, Bae Gyeon Woo का रोल निभाते हुए दिखाए गए हैं।
इनके साथ कोरिया के और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक टीम इस शो में आपको देखने को मिलेगी। 23 जून 2025 को प्रीमियर किए गए इस शो का आखिरी एपिसोड 29 जुलाई 2025 को रिलीज हुआ था। शो की कहानी मुख्य रूप से एक ऐसे लड़के के चारों ओर घूमती है जो जन्म से ही समय से पूर्व निर्धारित मृत्यु के साथ पैदा हुआ है। वहीं दूसरी ओर शो की मुख्य फीमेल कैरेक्टर देखने को मिलेगी जो वैसे तो एक हाई स्कूल स्टूडेंट है लेकिन हर रोज एक फेयरी चेओन का रोल भी प्ले करती है जिसको उस बदकिस्मत लड़के से पहली नजर वाला प्यार हो जाता है। क्या दोनों का प्यार मौत को हरा पाएगा, ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
शो के समापन के बाद एक मेकिंग-ऑफ वीडियो शेयर किया गया है जिसने आते ही सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। ये वीडियो शूटिंग के पीछे के दृश्य को दिखा रही है जिसमें कई चीयरफुल मोमेंट दिखाए गए हैं। वीडियो में Cho Yi Hyun और Choo Young Woo शूटिंग के समय सी-सॉ पर बहुत ही एनर्जेटिक दिख रहे हैं।
साथ ही इस जारी की गई बिहाइंड द सीन वीडियो में Cha Kang Yoon भी देखने को मिल रहे हैं जो अपनी शूटिंग न होने पर भी अपने सह-कलाकारों की शूटिंग को एंजॉय करने के लिए सेट पर आते थे। इस एंडिंग वीडियो में सभी कलाकार अपने-अपने विचारों को व्यक्त करते हुए दिखाए गए हैं जिसमें Cho Yi Hyun सभी कास्ट टीम के साथ दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए दिख रहे हैं जिसमें वो Choo Young Woo और Cha Kang Yoon का शुक्रिया अदा करते हैं साथ में काम करने के लिए और आगे भी साथ में काम करने की कामना करते हैं।
इस जारी की गई बिहाइंड द सीन वीडियो में Choo Young Woo अपनी सह-कलाकार Cho Yi Hyun की सराहना करते हुए पिछले 8 महीने की उनकी कड़ी मेहनत की बात करते हैं। यह शो उन दोनों के करियर का एक साथ काम करने वाला दूसरा शो है जिसके बाद आगे भी दोनों और भी कई शो में एक साथ काम करने की उत्सुकता जाहिर करते हैं।
शो का अंत करते हुए बिहाइंड द सीन वीडियो में Cha Kang Yoon दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हैं शो को अंत तक देखने के लिए जिसके बाद फैंस से अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताते हैं कि उन्होंने पूरे शो के दौरान बहुत मजा किया और बहुत कुछ सीखा। शो ने अपनी अच्छी रेटिंग के साथ समापन किया।
READ MORE
Sunil Grover Heartattack: 45 की उम्र में तीन हार्ट ब्लॉकेज करानी पड़ी चार बार बाइपास सर्जरी