Exhuma के दीवानों के लिए Exhuma जैसा एक और शो

head over heels kdrama

head over heels kdrama:अगर आप कोरियन ड्रामा के शौकीन हैं और एक ऐसे शो की तलाश में हैं जो आपको पूरी तरह से संतुष्ट करे साथ ही शो हिंदी डब में भी उपलब्ध हो तो यह शो आपके लिए है जिसका नाम है हेड ओवर हील्स। यह शो प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंडिया में उपलब्ध है जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए कोरिया की बेहतरीन एक्ट्रेस Cho Yi Hyun के साथ Choo Young Woo जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।

23 जून 2025 को शो के पहले एपिसोड का प्रीमियर किया गया था जिसका आखिरी एपिसोड 29 जुलाई 2025 को रिलीज हुआ था। टोटल 12 एपिसोड वाले इस शो की कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि एक बार जब आप इस शो को देखना शुरू करेंगे तो आखिरी तक देखना चाहेंगे। एक एपिसोड को देखने के लिए आपको एक घंटा 10 मिनट का समय देना होगा और पूरी सीरीज को देखने के लिए 13 से 14 घंटे का समय देना होगा।

Head Over Heels Kdrama 1
PIC CREDIT X head over heels

हेड ओवर हील्स स्टोरी:

शो की कहानी मुख्य रूप से एक लड़की के चारों ओर घूमती है जो हाई स्कूल स्टूडेंट है लेकिन पार्ट टाइम में एक शमन का रोल प्ले कर रही होती है जिसका काम जादू टोना करके भूत प्रेत को भगाने जैसा होता है। एक दिन उसकी मुलाकात एक ऐसे लड़के से होती है जो बहुत जल्दी मरने वाला है लेकिन इस मेन एक्ट्रेस को उस लड़के से लव एट फर्स्ट साइट वाला प्यार हो जाता है।

जिसके बाद शमन फैसला करती है कि उसे किसी भी हाल में मौत के मुँह से वापस लाना है। अब अपने पहले प्यार को मौत से बचाने के लिए शमन का रोल प्ले कर रही इस एक्ट्रेस को क्या-क्या करना पड़ता है और किन-किन परेशानियों से गुजरना पड़ता है और साथ ही क्यों उसका मेन एक्टर मरने वाला है, कौन से वो भूत हैं जो इसकी जान के पीछे पड़े हैं, यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

शो की हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है जो आपको पूरी तरह से संतुष्ट करेगी लेकिन मेन लीड कैरेक्टर की हिंदी डबिंग वॉइस पूरी तरह से सूट नहीं करती है। लेकिन इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। शो की पूरी कहानी सीजन 1 में ही खत्म कर दी गई है इसके बाद आपको सीजन 2 का इंतजार नहीं करना होगा।

Head Over Heels Kdrama
PIC CREDIT X head over heels

माइनस और प्लस पॉइंट:

शो के अगर हॉरर एलिमेंट की बात की जाए तो काफी अच्छा है जिसमें आपको कुछ गूज़बंप्स वाले सीन्स भी देखने को मिलेंगे। जिस तरह से कम बजट में हॉरर को रिप्रेजेंट किया गया है ये शो का एक बेस्ट पॉइंट है। शो में जिस तरह से फैमिली एंगल को दिखाया गया है आप हर एक कैरेक्टर से कनेक्टिविटी फील करेंगे।

वहीं अगर बात करें माइनस पॉइंट की तो शो के एपिसोड का इतना ज्यादा लंबा रनिंग टाइम आपको थोड़ा सा बोरिंग फील देगा। कुछ ऐसे एपिसोड भी हैं जिनमें लेंथ को थोड़ा सा कम किया जा सकता था, कहानी को बहुत ज्यादा खींचा गया है जिसकी वजह से कहीं-कहीं पर बोरिंग फील आ जाती है। शो का रोमांटिक एंगल बहुत ज्यादा इफेक्टिव नहीं है जिसे और भी ज्यादा बेहतर किया जा सकता था, इसके साथ शो का क्लाइमेक्स जो आपके मन में कई सवाल पैदा करेगा।

निष्कर्ष:

अगर आपको लव, रोमांस, फैंटेसी और कॉमेडी से भरपूर ड्रामा की तलाश है तो यह शो आपके लिए है जिसका कंटेंट आपको फुल एंटरटेन करने वाला है। शो को भले ही हम मास्टरपीस नहीं कह सकते हैं लेकिन फिर भी एक इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग कहानी के साथ बनाया गया शो है जो आपके कीमती समय को डिजर्व करता है वन टाइम फन टू वॉच के लिए। अगर आप Exhuma जैसे शो को पसंद करने वाले हैं तो इस शो को एक बार ट्राई कर सकते हैं जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Dhurandhar Movie Based On Which Story: धुरंधर फिल्म किस कहानी पर आधारित है?

Maalik OTT Release: राजकुमार राव की खूंखार गैंगस्टर ड्रामा 5 सितंबर को प्राइम वीडियो पर, क्या आप तैयार हैं?

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now