Head Over Heels 2025: कोरियन रोमांटिक हॉरर थ्रिलर शो क्या आपका दिल जीत पाएगा ?

HEAD OVER HEELS KOREAN DRAMA REVIEW

Head Over Heels 2025 Review: 2025 में रिलीज हुई कोरियन ड्रामा हेड ओवर हील्स इसे दर्शकों और क्रिटिक्स की सकारात्मक समीक्षाएँ मिली हैं। अब ईसे प्राइम वीडियो पर हिंदी डबिंग के साथ रिलीज कर दिया गया है। जानते हैं कैसी है यह वेब सीरीज ।

हेड ओवर हील्स 2025 रिव्यू

इस कोरियन शो में आपको टोटल 12 एपिसोड देखने को मिलेंगे। यह एक थ्रिलर और हॉरर शो है जो थोड़ा बहुत हंसी-मजाक भी पेश करता है। शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि एक स्कूल की छात्रा है जो भूत भगाने का काम करती है। इसे एक तरह से कोरियन पुजारी के रूप में भी समझा जा सकता है। शुरुआती सीन कुछ-कुछ कन्नड़ फिल्म कांतारा जैसे लगते हैं जहाँ पर पार्क सेओंग-आ एक लड़के पर आए हुए भूत को भगा रही है।

Head Over Heels Kdrama
Image Credit: X

शानदार सिनेमैटोग्राफी और कलरफुल ग्रेडिंग के साथ शुरुआती सभी सीन खूबसूरत दिखाई देते हैं। इस लड़की का स्कूल में एक बॉयफ्रेंड भी है, पर इसे स्कूल में भी कुछ पैरानॉर्मल एक्टिविटीज देखने को मिलती हैं। इन दोनों को उस स्कूल के टॉयलेट में उल्टा लटका हुआ इंसान दिखाई देता है। पार्क सेओंग-आ को स्कूल में रहकर एक आम जिंदगी जीने की इच्छा है पर वह एक पारंपरिक कोरियाई पुजारी है।

अलग-अलग परेशानियों से जूझ रहे लोग इसके पास मदद लेने के लिए आते हैं। पार्क सेओंग-आ का ऐसा मानना है कि पैरानॉर्मल एक्टिविटी में फँसे हुए लोगों को ज्यादातर मदद नहीं मिल पाती है और वे लोग इस दुनिया से चले जाते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन मदद के लिए स्कूल में दिखने वाला उल्टा लटका हुआ लड़का पार्क सेओंग-आ के पास मदद के लिए आता है जिसकी जिंदगी में सिर्फ 21 दिन बचे हैं। पार्क सेओंग-आ को इस लड़के से प्यार हो जाता है, जो इससे मदद लेने आता है।

क्यों देखना चाहिए हेड ओवर हील्स

  1. अस्पताल के टॉयलेट में दिखने वाले भूत आखिर कौन है?
  2. पार्क सेओंग-आ को भूत क्यों मारना चाहता है?
  3. पार्क सेओंग-आ जिससे वह प्यार करती है, उसकी मौत पानी से डूबने से होगी। अब यह किस तरह से उसे बचाती है? अभी तक प्राइम वीडियो पर 10 एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं।
Head Over Heels
Image Credit: Imdb

शो के पॉजिटिव पॉइंट

यह शो अपनी स्टोरी के साथ दर्शकों को बाँधे रखता है। वह भी इसलिए कि पार्क सेओंग-आ भूतों से छुटकारा दिलाने वाली लड़की है, जिसके स्कूल में उसे कोई नहीं जानता। पर जब एक दिन एक नया लड़का स्कूल में एंट्री लेता है, तब उसे देखते ही इसे प्यार हो जाता है। पर वह लड़का 21 दिनों में मरने वाला है।

शो का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा है। उतना ही अच्छा इसका सिनेमैटोग्राफी और कलर ग्रेडिंग भी है, जो आँखों को सुकून और दिल को ठंडक पहुँचाती है। CGI और VFX का यहां अच्छे से इस्तेमाल किया गया है। प्रोडक्शन वैल्यू हाई है जो कि सीरीज को देखने से ही पता चलता है। अगर आपकी उम्र 17 से 25 के बीच की है तो डेफिनेटली यह सीरीज आपको बहुत पसंद आने वाली है।

इसे हॉरर शो नहीं बोला जा सकता, क्योंकि जितने भी भूत-प्रेत वाले सीन यहाँ पर दिखाए गए हैं, वे बहुत ज्यादा डराने का काम नहीं करते। इसे डार्क फंतासी रोमांटिक सीरीज बोला जा सकता है। शो के सभी किरदार काफी खूबसूरत दिखाई पड़ते हैं। यहाँ सभी एक्टर कम उम्र के दिखाई दे रहे है।

Head Over Heels Kdrama Pic
Image Credit: X

निष्कर्ष

अगर आपको के-ड्रामा देखना पसंद है, तब आप इस सीरीज को देख सकते हैं, जो आपका फुल एंटरटेनमेंट करने में कामयाब रहेगी। यह फील-गुड के साथ एक अच्छा एक्सपीरियंस देने का काम भी करता है। मेरी तरफ से सीरीज को दिए जाते हैं पाँच में से तीन स्टार की रेटिंग। इसे आप हिंदी में प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर देख सकते हैं।

नेगेटिव पॉइंट

एक लंबी सीरीज होने की वजह से कहीं-कहीं पर शो थोड़ा स्लो सा दिखाई पड़ता है। इसे देखते समय कभी-कभी ऐसा भी लगता है कि कुछ कलाकार ओवर ड्रामैटिक हो रहे हैं। अगर इसके एक से दो एपिसोड को कम भी कर दिया जाता, तो शायद सीरीज पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

READ MORE

Disha Patani Surgery Rumors: दिशा पाटनी और रिब्स रिमूवल सर्जरी, सच या अफवाह?

Leena jumani Birthday 2025: खलनायिका बनकर पाई लोकप्रियता लीना जुमानी मानने जा रही 35व जन्मदिन

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now