बरबादी के कगार पर पहुंचे खतरो के खिलाड़ी

Have bad days started for Akshay Kumar

Have bad days started for Akshay Kumar:दोस्तो आज हम बात करेंगे अक्षय कुमार के बारे में अक्षय कुमार ने बीते 4 सालो में इंडस्ट्री के लगभग १००० करोड़ रुपय पानी में मिला दिए ।इनकी हालही में आई फिल्म सिरफिरा की बात करे तो ये अपनी नंबर की तेरवी फ्लॉप फिल्म थी ।


बताया जा रहा है साल २०२० से २०२४ तक १३ फिल्मे कर चुके है जिनके फ्लॉप हो जाने से १००० करोड़ का नुकसान हुआ है।बात करे इन फिल्मों के नुकसान की तो अनुमानित १५० करोड़ का नुकसान बीते दिन इनकी आई हुई फिल्म पृथ्वी राज से हुआ था।


बात करे अगली फिल्म की तो इनकी अगली फिल्म है बड़े मिया छोटे मिया जो की साल २०२४ में ही रिलीज हुई थी इस फिल्म में नुकसान तकरीबन २५० करोड़ का माना जा रहा है।बात करे अक्षय कुमार के इसी मंथ आई फिल्म सरफिरा की तो इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन मात्र डेढ़ करोड़ हुआ है जिसे देख कर लग नही रहा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल कर सकेगी


और अक्षय की लगातार फ्लॉप हो रही चैन को तोड़ सकेगी।बात करे अक्षय के मीडिया प्रेजेंट की तो ये भी काफ़ी खराब हो चुकी है जिसे इस तरह से भी देखा जा सकता है की उन्होंने इवेंट्स में जाना भी कम कर दिया है।
देखने में लगता है वे आजकल काफी सैड रहते हैं उनकी सैडनेस का अंदाजा इस बात से लगा सकते है बीते दिनों उन्होंने बेहद उदास शायरी एक्स पर पोस्ट की जिसमे उनका मतलब ये था की उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी बिना कोई छुट्टी लिए लगातार काम किया है ।


आने वाले दिन में अक्षय की एक और फिल्म आने वाली है जिसका नाम है खेल खेल में लेकिन इसके भी हिट होने के चांस काफी कम है क्यों की सेम डे पर स्त्री २ भी रिलीज़ हो रही है जो की स्त्री फ्रेंचाइजी की सुपरहिट फिल्म है।

एक बार फिर जन्नत ज़ुबैर और फ़ैसु दिखे एक साथ

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts