2011 में रिलीज़ हुई विक्रम भट्ट की फिल्म हॉन्टेड आज भी दर्शकों को याद होगी। इसके सुपरहिट गाने उस समय सभी की ज़ुबान पर थे। उसी हॉन्टेड फिल्म की सफलता को भुनाने के लिए विक्रम भट्ट एक बार फिर अपनी नई फिल्म Haunted: Ghost of the Past लेकर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है।
क्या खास है ट्रेलर में?
हॉन्टेड 1920 विक्रम भट्ट की शानदार फिल्मों में से एक थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी बनाई फिल्मों ने दर्शकों को काफी निराश किया है। यही वजह है कि विक्रम भट्ट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास असर नहीं डाल पा रही हैं। उन्होंने अपनी जितनी भी हॉरर फिल्मों के सीक्वल बनाए हैं, उनमें से कुछ फिल्मों को अगर छोड़ दें, तो बाकी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दम तोड़ दिया। लोग सीक्वल फिल्में इसलिए देखने जाते थे, क्योंकि वे इन सीक्वल फिल्मों से पहले जैसी ही उम्मीद रखते थे, लेकिन उन्हें यहाँ सिर्फ़ निराशा ही मिली। इस ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसके सीजीआई और वीएफएक्स पर बिल्कुल भी काम नहीं किया गया है।
ऐसा लग रहा है कि फिल्म का कोई भी सीन रियल लोकेशन पर शूट ही नहीं किया गया, बल्कि सभी सीन वर्चुअली शूट हुए हैं। विक्रम भट्ट ने अपनी अंतिम दो फिल्मों में भी कुछ ऐसा ही किया है, जहाँ फिल्म को रियल लोकेशन पर शूट नहीं किया गया। हॉन्टेड के सीक्वल से बहुत सी उम्मीदें थीं, लेकिन विक्रम भट्ट ने यहाँ भी अपनी पिछली फिल्मों जैसा ही काम किया है।
ट्रेलर में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिसे देखकर फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़े। टोटल टाइम वेस्ट है। एडिटिंग की बात करें, तो आज के यूट्यूबर इससे बेहतर एडिटिंग करते हैं। ट्रेलर में सुनाई दिए गाने अच्छे हैं, लेकिन कहानी में दम नहीं है। हॉरर फिल्मों के लिए महत्वपूर्ण है सीजीआई, और वही यहाँ कमज़ोर है। साथ ही, वीएफएक्स का भर-भर कर दिखाना, असल लोकेशन पर शूट न किए जाने की वजह से यह अपने आप को साबित नहीं कर सका।
READ MORE
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का पहला गाना बिजुरिया हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा तहलका