Harom Hara Telugu Movie Youtube Release:हारोम हारा जो की एक तेलुगू फिल्म है और इसे 14 जून 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था। इसमें सुधीर बाबू के साथ-साथ मालविका शर्मा और सुनील भी देखने को मिलते हैं ,जिसका डिस्ट्रीब्यूशन का काम एडवाइज मीडिया मोवीप्लेक्स के पास था
तब से ही इस बात की कन्फर्मेशन मिल गई थी कि सिनेमा रिलीज के बाद इसे ओटीटी पर हिंदी डब्ड के साथ उतारा जाएगा और इसके बाद “हारोम हारा” को एडवाइस यूट्यूब चैनल पर हिंदी में फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा ,हारोम हारा फिल्म वैसे तो जिओ सिनेमा पर हिंदी में उपलब्ध है। पर अब आप इसे फ्री में यूट्यूब पर एडवाइस मीडिया मूवीप्लेक्स पर हिंदी में देख सकते हैं।
कहानी
यह एक तेलुगू एक्शन थ्रिलर फिल्म है। कहानी में कोई नया पन तो नहीं देखने को मिलता वही सिंपल सी कहानी दिखायी गया है जो इससे पहले बहुत सी फिल्मों में हमें देखने को मिल चुका है जैसे कि एक गांव है और इस गांव में पूरी तरह से गुंडाराज चल रहा है। हमारे हीरो इस गांव में आते हैं कॉलेज में जॉब करने के लिए लैब असिस्टेंट की।
पर एक दिन जब वह अपने सामने कुछ गलत होता हुआ देखते हैं तब फिल्म के हीरो होने के नाते वह इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं और यही एक कारण बनता है इनकी नौकरी जाने का।
नौकरी जाने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर हमारा हीरो हथियारों की तस्करी के काम से जुड़ जाता है। अब आगे क्या होता है यह जानने के लिए आपको इस फिल्म को हिंदी डब्ड के साथ यूट्यूब पर एडवाइस मीडिया मूवीप्लेक्स पर जाकर देखना होगा और अगर आपको इस फिल्म को ब्रेक फ्री देखना है तो यह जिओ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।
2 घंटे 18 मिनट की यह फिल्म कहीं कहीं पर पुष्पा की फोटो कॉपी लगती है। फिल्म देखकर ऐसा भी आभास होता है की कहानी पुष्पा की जैसी ही है ,जिस तरह से पुष्पा को गरीबों का मसीहा दिखाया गया था ठीक उसी तरह से सुधीर बाबू भी गलत धंधे करते हुए गरीबों के मसीहा बने हुए हैं इस तरह की आपने पहले भी बहुत सारी साउथ फिल्में देख रखी होगी।
अगर आप को इस तरह की फिल्में देखना पसंद है जिसमें कहानी का कोई मतलब नहीं होता है बस आपको अपना दिमाग अलग रखकर मनोरंजन करना है तब आप इसे अपना टाइम दे सकते हैं कंटेंट तो इतना अच्छा नहीं है पर सभी एक्शन सीन अच्छे से दर्शाये गए हैं। सुधीर बाबू की पिछली फिल्मों को देखें तो उन्होंने जबरदस्त काम किया है पर यहां पर उनकी एक्टिंग थोड़ी निराशाजनक दिखाई देती है।
वही सुनील पूरी फिल्म में अच्छी एक्टिंग करते नजर आते हैं कहानी हमें कुछ नया नहीं दिखाती है पर फिर भी यह एक बार तो देखी जा सकती है फिल्म में किसी भी तरह के वल्गर और एडल्ट सीन नहीं है तब आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं जिसकी हिंदी डबिंग उतनी अच्छी तो नहीं है बस ठीक-ठाक ही है आईएमडीबी की तरफ से इसे 7.8 की रेटिंग मिली है।
READ MORE
बच्छला मल्ली जानें क्यों यह इमोशंस का पावरहाउस लास्ट के 11 मिनट रुलाने वाले है
प्लेन हाईजैक,97 मिनट का बचा तेल,पांच हाईजैकर,एक एजेंट, क्या बचा पाएंगे