हाल ही में मिस यूनिवर्स रह चुकीं हरनाज़ संधू ने बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री की है, उनका तीसरा गाना ‘ये मेरा हुस्न’ फिल्म Baaghi 4 से रिलीज़ हो गया है और ये गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। मंगलवार को फिल्म के मेकर्स ने इसे लॉन्च किया, जिसमें हरनाज़ संधू का ग्लैमरस अवतार देखकर फैंस हैरान हैं,
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त भी एक्शन पैक्ड सीन में नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में मेकर्स ने लिखा कि ये गाना हर दिल की धड़कन को गर्माहट देगा, जो बिल्कुल सही लगता है क्योंकि वीडियो में हरनाज़ का बोल्ड लुक कमाल का है।
हरनाज़ का शानदार लुक और डांस
इस गाने में हरनाज़ संधू बीच पर बिकनी में अपनी फिट बॉडी दिखाती हैं, और फिर एक पार्टी सीन में हॉट आउटफिट में डांस करती नजर आती हैं. ये अपबीट ट्रैक मुख्य रूप से उनकी खूबसूरती पर फोकस करता है, जबकि बैकग्राउंड में टाइगर और संजय दुश्मनों से लड़ते दिखते हैं. गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है,
शिल्पा राव की आवाज़ है, समीर अंजान के बोल हैं और बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफी की है. हरनाज़ संधू ने हाल ही में अपना वजन घटाकर ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जो उनकी मेहनत का नतीजा है और फैंस इसे खूब सराह रहे हैं।
फैंस ने की ‘बेशरम रंग’ से तुलना
गाना रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर बहस छिड़ गई. कई यूजर्स ने इसे दीपिका पादुकोण के ‘पठान’ फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ से मिलता-जुलता बताया. सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई, जैसे ‘ये तो सस्ता वर्जन है’ या ‘हरनाज़ संधू नई दीपिका हैं’। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि दोनों गानों में बोल्ड लुक और पार्टी वाइब एक जैसी है,
‘बेशरम रंग’ में भी दीपिका ने मोनोकिनी में अपनी फिटनेस फ्लॉन्ट की थी और वो गाना भी शिल्पा राव ने गाया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये तुलना हरनाज़ के लिए पॉजिटिव है, क्योंकि ये उन्हें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के साथ जोड़ रही है।
पहले प्रियंका से तुलना, अब दीपिका से
इससे पहले, Baaghi 4 के पहले गाने ‘बहली सोहनी’ में हरनाज़ संधू को टाइगर श्रॉफ के साथ देखकर फैंस ने उनकी तुलना प्रियंका चोपड़ा से की थी, उनका वजन घटाने का सफर इंस्पायरिंग रहा है और अब ‘ये मेरा हुस्न’ के साथ दीपिका वाली इमेज मिल रही है। ये सब उनके करियर के लिए अच्छा संकेत है, क्योंकि बॉलीवुड में ऐसे कंपैरिजन नए टैलेंट को स्पॉटलाइट देते हैं।
Baaghi 4 की पूरी डिटेल्स
Baaghi 4 टाइगर श्रॉफ की पॉपुलर एक्शन फ्रैंचाइजी की चौथी कड़ी है, जो 2016 में श्रद्धा कपूर के साथ शुरू हुई थी, फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस और लिखा है, जबकि डायरेक्टर ए.हर्ष हैं. इसमें हरनाज़ संधू, टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं, ये एक्शन से भरपूर मूवी 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ हो रही है और ट्रेलर से लगता है कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। विकिपीडिया के अनुसार, फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया है, तो फैंस काफी उत्साहित हैं.
फैंस की प्रतिक्रियाएं
फैंस की मिली-जुली रिएक्शन आ रही हैं कुछ इसे कॉपी कह रहे हैं, तो कुछ हरनाज़ संधू की तारीफ कर रहे हैं. कुल मिलाकर, ये गाना Baaghi 4 की हाइप बढ़ा रहा है. अगर आपने अभी तक नहीं देखा, तो जल्दी चेक करें, क्योंकि ये ट्रेंडिंग में है. क्या लगता है आपको, हरनाज़ बॉलीवुड की नेक्स्ट बिग स्टार बनेंगी?
READ MORE
गौहर खान ने दिया दूसरे बेटे को जन्म, परिवार में खुशियों की बहार
Sevappi Movie Review: एक दिल छूने वाली कहानी जो निशाने से चूक जाती है