Harikatha Review hindi:गांव की रहस्यमयी हत्याएं क्या यह भगवान का खेल,या है इंसानी साजिश

Harikatha Review hindi

तेलुगू लैंग्वेज की एक वेब सीरीज डिज्नी + हॉटस्टार के ott प्लेटफार्म पर 13 दिसंबर 2024 को रिलीज की गई है जो आपको हिंदी के साथ सभी साउथ की लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी।

इस सीरीज की कहानी भगवान से जुड़ी हुई है। इस तरह के कई शोज और फिल्में आपने सालों पहले बॉलीवुड में भी देखे होंगे लेकिन अब ऐसा कंटेंट आपको बॉलीवुड में मिलना नामुमकिन है।

पीपल मीडिया फैक्ट्री के द्वारा बनाया गया यह शो आपको डायरेक्टली भगवान से मिलाता है। इस शो की कहानी को 6 एपिसोड में ही पूरा कर दिया गया है जिसे देखने के लिए आपको अपना बहुत ज्यादा समय नहीं देना होगा।

जब इस शो का फर्स्ट पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया गया था तब से ही इसने अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग लिस्ट तैयार कर ली थी। दर्शकों को इस शो को देखने का इंतजार बेसब्री से था जो आज खत्म हो चुका है। आईए जानते हैं कैसी है इस शो की कहानी क्या यह तो आपका कीमती समय डिजर्व करता है या नहीं।

शोकी कहानी-

शो की कहानी की शुरुआत एक गांव से होती है जहां आपको एक के बाद एक दर्दनाक मौतें देखने को मिलेगी। उन हत्याओं से ज्यादा एक बात जो आपको हैरत में डालेगी वह यह है कि जो भी हत्याएं गांव में हो रही है उनके पीछे आपको एक क्लू देखने को मिलेगा जो भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतार से रिलेट करता है।

कहानी में ट्विस्ट और टर्न्स उस समय आते हैं जब शो में दिखाई गई एक फैमिली इन मर्डर केसेस में फंस जाती है जिसके बाद उसी फैमिली का एक मेंबर अलग अलग हत्याओं के इन केसेस को सॉल्व करने के लिए निकलता है।

क्या यह इन्वेस्टिगेटर इस केस को सॉल्व कर पाएगा और इस बात का पता लग पाएगा कि क्या वाकई में इन सभी हत्याओं के पीछे भगवान विष्णु का हाथ है या फिर किसी और साजिश के तहत इन हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है। यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जो आपको डिज्नी + हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर हिंदी डब में भी देखने को मिल जाएगा।

कैसा है शो का प्रोडक्शन –

एक यूनीक कॉन्सेप्ट इस शो के लिए मेकर्स ने चुना है लेकिन कहानी के रिप्रेजेंटेशन में आपको काफी गलतियां देखने को। जिस तरह का इफेक्ट जहां पर डालना चाहिए था उसमे मेकर्स ने बड़ी बड़ी गलतियां की है।

कहानी और कॉन्सेप्ट के अकॉर्डिंग जिस तरह का इंगेजिंग पावर इस शो में होना चाहिए था उसकी आपको कमी महसूस होगी। मर्डर के पीछे की मिस्ट्री को दिखाने में जिस तरह का थ्रिलर पैदा किया जा सकता था उन थ्रीलिंग सीन्स की आपको इस शो में कमी देखने को मिलेगी।

स्ट्रॉन्ग करैक्टर की रही कमी –

भगवान से जुड़ी कहानी वाले इस शो में जिस तरह के स्ट्रांग कैरक्टर होने चाहिए थे जिनसे आप पूरी तरह से कनेक्ट हो पाते वह आपको पूरे शो में कहीं भी नहीं देखने को मिलेंगे। कैरेक्टर्स की एक्टिंग उतनी दमदार नहीं है कि वो इस शो के लिए प्लस पॉइंट बन सकते।

निष्कर्ष :

अगर आप एक मास लवर ऑडियंस है और आपको पुष्पा जैसी फिल्मों में इंटरेस्ट है तो आप इस शो को पूरी तरह से स्किप कर देना। आपकी इमैजिनेशन के अकॉर्डिंग इस शो में कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा।

लेकिन अगर आप भगवान से जुड़े हुए इस तरह के कंटेंट को सपोर्ट करना चाहते हैं तो इस शो को एक बार देख सकते हैं वह भी बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ नहीं।

शो को मेरी तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts