हरि हर वीर मल्लु ओटीटी रिलीज़ डेट में बदलाव क्या कुली का है इतना क्रेज़ ?

Published: Sun Aug, 2025 3:45 PM IST
hari hara veera mallu ott release date

Follow Us On

पवन कल्याण की तेलगू हिस्टोरिकल एडवेंचर फिल्म हरि हर वीर मल्लु ने इस फिल्म का निर्देशन किया था कृष जगर्लमूडी और ए. एम. ज्योति कृष्णा पवन कल्याण के साथ फिल्म में हमें बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, और सत्यराज भी दिखाई देते है। पिंकविला ने अपने एक आर्टिक्ल के माध्यम से यह जानकारी दी की की इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट क्या है और आखिर यह डेट क्यों बदल दी गयी।

हरि हर वीर मल्लु: भाग 1 ओटीटी रिलीज़ डेट

जानकारी के मुताबिक, हरि हर वीर मल्लु को प्राइम वीडियो पर 15 अगस्त को रिलीज़ किया जाना था, पर अब इसे 15 अगस्त से रिलीज़ नहीं किया जाएगा। अब कब तक इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जायेगा इसकी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है संभवतः इसे अब अगस्त के अंत में रिलीज़ किया जाए। ओटीटी पर न रिलीज़ होने का कारण रजनीकांत स्टारर कुली फिल्म की बढ़ती हुई लोकप्रियता बताई जा रही है।

निर्देशक लोकेश कनगराज लियो के बाद कुली फिल्म को लेकर आ रहे हैं। इन्होंने अभी तक जितनी भी फिल्में बनाई हैं, उनमें से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। फिर चाहे वह 2016 में रिलीज़ होने वाली अवियल फिल्म हो या फिर माणगरम, कैथी, मास्टर, विक्रम, लियो ही क्यों न हो। कुली और वार दोनों ही फिल्मों में क्लैश होने वाला है क्योंकि यह दोनों फिल्में 14 अगस्त को रिलीज़ होंगी। अब देखना है कि दोनों फिल्मों में से कौन बाजी मारता है और कौन फेल होता है।

हरि हर वीर मल्लु के बारे में

हरि हर वीर मल्लु के पहले भाग में पवन कल्याण का स्क्रीन प्रेजेंस ठीक-ठाक सा रहता है। पवन कल्याण के किरदार को एक स्मार्ट इंसान के जैसा पेश किया गया है, जिसका दिमाग तेजी से काम करता है। इन्हें बाहुबली के जैसा यहाँ लार्जर दैन लाइफ दिखाया गया है। 250 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म के विजुअल और वीएफएक्स निराश करते हैं, जिन्हें देखकर एक बात तो मन में जरूर आती है कि ये 250 करोड़ रुपये फिल्म में कहाँ गए हैं।

इसे साउथ इंडियन टिपिकल फिल्म के जैसे ही देखा जा सकता है। यहाँ कोहिनूर वाले एंगल को भी दिखाया गया है। बॉबी देओल का रोल बहुत खास नहीं है। स्क्रीनप्ले कहीं तेज तो कहीं बेहद स्लो हो जाता है, जिससे फिल्म उबाऊ लगने लगती है। पवन कल्याण के करियर की यह अब तक की सबसे महंगी फिल्म थी। एक बड़े बजट होने के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कलेक्शन न कर सकी और जितनी इससे उम्मीदें थीं, वो एक पल में धराशायी हो गईं।

READ MORE

Udaipur Files Collection: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल, दर्शकों ने किया नजरअंदाज

War 2 New Promo: इंटरनेट पर तहलका, ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने मचाया धमाल

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read