ये शो सत्य घटना पर आधारित है, जिसके टोटल आठ एपिसोड जियो हॉटस्टार पर हिंदी में उपलब्ध हैं। यहाँ एक ऐसी लड़की की कहानी देखने को मिलती है, जो इस बात से अनजान है कि उसके पिता एक सीरियल किलर हैं। 15 साल की आयु में जब मेलिसा को पता लगता है कि उसके पिता एक सीरियल किलर हैं, तब उसे विश्वास नहीं होता। एक दिन मेलिसा के पिता उसे मिलने के लिए जेल में बुलाते हैं और एक मर्डर के बारे में बताते हैं। अब जिस मर्डर की बात मेलिसा के पिता कर रहे हैं, क्या वो मर्डर किया गया भी है या ये सिर्फ़ उनके द्वारा बनाया गया एक षड्यंत्र है? यही सब आगे फिल्म की कहानी में हमें देखने को मिलता है।
पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
अगर आपने नेटफ्लिक्स का शो माइंडहंटर और एप्पल प्लस की सीरीज़ ब्लैक बर्ड देख रखी है, तो ये पूरी सीरीज़ इन्हीं शो की तरह है। यहाँ भी ठीक इन्हीं शो की तरह इन्वेस्टिगेशन प्रोसेस दिखाया गया है, पर ये माइंडहंटर और ब्लैक बर्ड जैसा नहीं है। क्राइम थ्रिलर और सीरियल किलर पर बने ड्रामा शो पसंद करने वाले इसे एक मौका दे सकते हैं, ये बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। यहाँ सभी कैरेक्टर इस तरह से दिखाए गए हैं, जिनसे आसानी से जुड़ाव महसूस होता है। शो का म्यूज़िक और प्रोडक्शन वर्क ठीक-ठाक सा है। मुझे ऐसा लगता है कि अगर इसमें थोड़ा और इमोशन डाला जाता, तो शायद ये और बेहतर बन सकती थी।
टाइम पास करने के लिए एक बार तो ये सीरीज़ देखी जा सकती है। अगर परिवार के साथ बैठकर देखना चाहते हैं, तो देखें, बस थोड़ी बहुत एडल्ट भाषा का उपयोग किया गया है। सीज़न 1 का अंत इस तरह से हुआ है कि अगर इसका सीज़न 2 नहीं भी आता, तो कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, पर मेकर्स ने कुछ हद तक संभावनाएँ बनाकर रखी हैं कि सीज़न 2 आए।
READ MORE
9.1 IMDb रेटिंग वाली सुंदरकांड! क्या ये हिंदी डब्ड फिल्म है मनोरंजन का फुल डोज?”
Ayalaan Movie Review: कोई मिल गया का अपडेटेड वर्जन 2025 में अयलान
Kantara Chapter 1 Trailer Review:ऋषभ शेट्टी की महाकाव्य प्रीक्वल “कांतारा चैप्टर 1 ट्रेलर ब्रेकडाउन