Gauri Shinde Birthday 2025: इंग्लिश विंग्लिश निर्देशक गौरी शिंदे के जन्मदिन पर जाने उनके बारे में कुछ खास बाते

by Anam
Gauri Shinde Birthday 2025 इंग्लिश विंग्लिश निर्देशक गौरी शिंदे के जन्मदिन पर जाने उनके बारे में कुछ खास बाते

एक फिल्म की सफलता में अभिनेता के साथ ही पूरी टीम का हाथ होता है उसी में शामिल है फिल्म निर्देशक निर्माता और लेखक जिनकी समझदारी सूझबूझ से एक फिल्म को सफलता मिलती है। आज हम बात करेंगे निर्देशक गौरी शिंदे के बारे में जिनकी रचनात्मक कला और इंस्पिरेशनल फिल्मों से उन्हें एक पहचान मिली।

करियर का शुरुआती दौर:

गौरी शिंदे का जन्म 6 जुलाई 1974 में हुआ था अब वह अपना 51व जन्मदिन मनाने जा रही है। गौरी ने अपने करियर की शुरुआत शॉर्ट फिल्म और एडवरटाइजमेंट से की थी। उनकी शॉर्ट फिल्म ‘वाई नोट’ और ‘ओह मैन’ को इंटरनेशनल मंच पर भी सराहना मिली जिसमें बर्लिन फिल्म फेस्टिवल और स्टटगार्ड फिल्म फेस्टिवल शामिल है।

गौरी शिंदे ने आर. बाल्की के साथ मिलकर साल 2011 में अपने होप प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की।आर बाल्की जिन्होंने ‘पैडमन’ और ‘कि एंड का’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। साथ ही आर बाल्की गौरी के पति है उन्होंने 2007 में एक दूसरे से शादी कर ली थी।

श्रीदेवी की फिल्म से की शुरुआत:

Gauri Shinde Birthday 2025

गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी पहली फिल्म साल 2012 की “इंग्लिश विंग्लिश” थी जिसे श्री देवी की फिल्मों में वापसी भी बताया जाता है। फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी को प्रस्तुत किया गया जिसे अंग्रेजी नहीं आती जिसके कारण उसे परिवार में वैल्यू नहीं दी जाती।

इसके अलावा उन्होंने साल 2016 की फिल्म “डियर जिंदगी” में बतौर निर्देशक काम किया जिसमें आलिया भट्ट और शाहरुख खान जैसे कलाकार शामिल थे। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो अपनी जिंदगी की उलझनों को सुलझाने के लिए एक मनोवैज्ञानिक का सहारा लेती है।
गौरी शिंदे को उनकी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर फिल्म फियर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

महिलाओं पर बनी फिल्में:

गौरी की फिल्मों में महिला को केंद्र में रखा गया हैं। उनकी फिल्मों में एक महिला के आत्मसम्मान और संघर्ष को उजागर किया गया है। उनकी फिल्मों में दर्शकों ने बहुत हद तक रिलेट किया साथ ही वह उनके लिए इंस्पिरेशन भी बनी।उनकी फिल्में सामाजिक मुद्दों को भी प्रस्तुत करने की कोशिश करती है। जो उन्हें बाकी निर्देशकों से अलग बनाती है और फिल्म की कहानी दर्शकों के दिलों को छूने में सफल रहती है।

READMORE

Kiss Ka Call Movie Review: एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर जो बार-बार के कॉल्स से डराता है

Firefly Hindi Dubbed Review: क्या होगा जब टूटेगा एक बेटे का माँ बाप के साथ जिंदगी गुजारने का सपना?

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now