25 अगस्त 2025: अगर आप भी सी.ए की पढ़ाई कर रहे हैं या कभी इस फील्ड में हाथ आजमाया है, तो ‘Half CA Season 2″ आपके लिए एकदम परफेक्ट शो साबित हो सकता है। ये वेब सीरीज सीए एस्पिरेंट्स की रियल लाइफ स्ट्रगल्स को बड़े ही रिलेटेबल तरीके से दिखाती है। पहले सीजन की सफलता के बाद, अब दूसरा सीजन और भी ज्यादा इंटेंस स्टोरीज लेकर आ रहा है।
स्टोरी में क्या है खास?
इस सीजन में मुख्य किरदार आर्ची अपनी आर्टिकलशिप के दौरान वर्कप्लेस प्रेशर और सेल्फ-डाउट से जूझती नजर आएगी। वहीं उसका कजिन निरज एक और अटेम्प्ट की तैयारी में फैमिली एक्सपेक्टेशन्स और पर्सनल सैक्रिफाइसेज का सामना करेगा।
ये सब कुछ वैसा ही है जैसा असल जिंदगी में हजारों सीए छात्र झेलते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की वेबसाइट के अनुसार, हर साल लाखों छात्र एग्जाम देते हैं, लेकिन पासिंग रेट सिर्फ 20-30% रहता है, जो बर्नआउट की बड़ी वजह है।
शो में ये चुनौतियां बड़े ही इमोशनल तरीके से दिखाई गई हैं, जो दर्शकों को अपनी कहानी लगेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया से ली गई जानकारी बताती है कि ऐसे शोज जैसे कोटा फैक्ट्री या हाफ सी.ए, स्टूडेंट्स के मेंटल हेल्थ इश्यूज पर बात करके सोसाइटी में जागरूकता फैला रहे हैं।
स्टोरी में क्या है खास?
शो में अहसास चन्ना आर्ची के रोल में हैं, जो पहले कोटा फैक्ट्री में अपनी एक्टिंग से सबको इम्प्रेस कर चुकी हैं। उनके साथ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी निरज का किरदार निभा रहे हैं। बाकी कास्ट में प्रीत कमानी, ऐश्वर्या ओझा, अनमोल कजानी और रोहन जोशी जैसे टैलेंटेड एक्टर्स शामिल हैं। ये नया सीजन और भी बेहतर लग रहा है, डायरेक्टर ने रियल सी.ए एस्पिरेंट्स से बात करके स्क्रिप्ट तैयार की है, ताकि ये ऑथेंटिक लगे।
रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म:
Half CA Season 2 सीजन 2 27 अगस्त को रिलीज हो रहा है। इसे आप एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम कर सकते हैं। ये फ्री ऑप्शन देते हैं, तो आसानी से एक्सेस कर लीजिए। अगर आप सीए की जर्नी से गुजर रहे हैं, तो ये शो आपको मोटिवेट भी करेगा और हंसाएगा भी।
READ MORE
अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ जल्द नेटफ्लिक्स पर, प्यार की अनोखी कहानियों के साथ
How To Watch Bts v First Pitch Dodgers: भारत और अन्य देशों में BTS V की फर्स्ट पिच कैसे देखें