बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास की हैंडवा की झलक को देख फैंस हुए पागल

Haindva movie teaser review

Haindva movie teaser review:साउथ एक्टर बेल्लमकोंडा की मच अवेटेड मूवी हैंडवा की एक झलक आ गयी हैं जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, इस फ़िल्म का निर्देशन नवोदित रुधिर बाय रेड्डी ने किया है यह रहस्यमई थ्रिलर फिल्म मून शाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है

जिसके निर्माता महेश चंदू है, मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है जिसे देखने के बाद दर्शको के होश उड़ गए। फिल्म में बेल्लमकोंडा साइन श्रीनिवास के साथ साउथ एक्ट्रेस समयुक्ता मेनन नजर आएंगी।
आईए जानते हैं कैसी है फिल्म की पहली झलक।

फ़िल्म की पहली झलक

टीज़र की पहली झलक देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है, दृश्य की शुरुआत एक घने जंगल से होती है जिसमें रात का अंधेरा और आग लपटे ही नजर आ रही है घने जंगल में है एक दशमावतार मंदिर जिसको नष्ट करने के लिए कुछ लोग लगे हुए हैं

और तभी एंट्री होती है बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की जो बाइक पर सवार हैं और उनके साथ उसी रफ्तार से एक खूंखार शेर भी चल रहा है, हीरो की एंट्री को कुछ इस तरह दिखाया है कि आप इस टीज़र से अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे श्रीनिवास की दमदार एंट्री ने गज़ब का माहौल बना दिया।
इस फिल्म की पहली झलक से ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है।

अमेज़िंग टीम वर्क

लुधीर बायरेड्डी का निर्देशन उनकी पहली फिल्म में चमकता है, जो विष्णु अवतारों और नामालु प्रतीकों के चित्रण में एक स्पष्ट दृष्टि प्रदर्शित करता है। मूनशाइन पिक्चर्स का गज़ब का सीजी वर्क और बेहतरीन प्रोडक्शन वैल्यू अनुभव को और बढ़ाता है। कार्तिका श्रीनिवास आर और कला निर्देशक श्रीनागेंद्र तंगला की काबलियत भी हर फ्रेम में साफ नज़र आ रहीं है।

अब तक, 35% शूटिंग पूरी हो चुकी है, और रोंगटे खड़े कर देने वाली झलक ने मूवी लवर्स को इस हाई बजट वाली पैन-इंडिया फिल्म से आने वाली चीज़ों का बेसब्री से इंतजार करा दिया है। ग्लिम्प्स ऑफ हैनडावा शीर्षक ने पहले ही काफी उत्सुकता जगा दी है और अब देखना यह हैं की यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती हैं ।

READ MORE

Dashmi:अमरीश पुरी के पोते वरदान पुरी की थ्रिलर फिल्म जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment